scriptPM Narendra Modi’s Dream Project जल जीवन मिशन में शेखावत भागीरथ | PM Narendra Modi's Dream Project Jal Jeevan Mission and Gajendrasingh | Patrika News

PM Narendra Modi’s Dream Project जल जीवन मिशन में शेखावत भागीरथ

locationजोधपुरPublished: Feb 26, 2020 04:24:15 pm

Submitted by:

M I Zahir

जोधपुर ( jodhpur news current news ). प्रधानमंत्री ( PMO ) नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) के जल शक्ति ड्रीम प्रोजेक्ट ( Jal Shakti Dream Project ) के तहत जल जीवन मिशन ( jal jeevan mission ) में जोधपुर सांसद व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ( Gajendrasingh shekhawat ) का अहम योगदान है। केंद्रीय बजट के तहत जल जीवन मिशन योजना के लिए 3.6 लाख करोड़ खर्च किए जा रहे हैं ( latest NRI news in hindi )।
 
 

PM Narendra Modi's Dream Project Jal Jeevan Mission and Gajendrasingh Shekhawat

PM Narendra Modi’s Dream Project Jal Jeevan Mission and Gajendrasingh Shekhawat

जोधपुर ( jodhpur news current news ). प्रधानमंत्री ( PMO ) नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) के जल शक्ति ड्रीम प्रोजेक्ट ( Jal Shakti Dream Project ) के तहत जल जीवन मिशन ( jal jeevan mission ) में जोधपुर सांसद व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ( Gajendrasingh shekhawat ) का अहम योगदान है। केंद्रीय बजट के तहत जल जीवन मिशन योजना के लिए 3.6 लाख करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। देश के सभी घरों में सन 2024 तक पाइप के माध्यम से आम आदमी तक पानी पहुंचाया जाएगा ( latest NRI news in hindi )। आम बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री ( PMO ) नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi ) के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पानी पर विशेष फोकस करते हुए जल जीवन मिशन योजना के लिए 3.6 लाख करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की थी। योजना ( com.narendramodiapp ) के तहत जल के प्रबंधन के लिए स्थानीय बुनियादी ढांचा तैयार करना शामिल है। इसमें जोधपुर से सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत की विशेष भूमिका रही है। इस प्रोजेक्ट में भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। शेखावत मोदी ( Narendra Modi App ) की भावना के अनुरूप पूरे देश में जल संसाधन मिशन में जुटे हुए हैं। इस के तहत जल और साफ-सफाई के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश होने की उम्मीद की गई है। योजना का उद्देश्य कृषि उपयोग के लिए वर्षा जल संचयन, भूजल स्तर बढ़ाना और घरेलू अपशिष्ट जल के प्रबंधन के लिए स्थानीय बुनियादी ढांचा तैयार करना शामिल है।
केंद्र और राज्‍य सरकारों की जुगलबंदी
जल-जीवन मिशन के तहत केंद्र और राज्‍य सरकारें साथ मिल कर काम कर रही हैं। इस मिशन के तहत वर्षा जल रोकने, समुद्री पानी इस्तमाल करने लायक बनाने, सूक्ष्म सिंचाई करने, पानी बचाने, सामान्य नागिरक को जागरुक बनाने और बच्चों को पानी के महत्व की जानकारी देने जैसे काम किए जा रहे हैं।
पानी की मांग और पूर्ति का प्रबंधन
देश के लगभग आधे घरों में पाइप से पेयजल आपूर्ति की सुविधा नहीं है, तो दूसरी तरफ देश में भूजल स्तर की घटती मात्रा के कारण जल संरक्षण बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता है। जल जीवन मिशन स्थानीय स्तर पर पानी की एकीकृत मांग और आपूर्ति का प्रबंधन सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। ध्यान रहे कि जोधपुर में भूजल स्तर बहुत बढ़ गया है और शहर के बाशिंदे इस पर कई बार चिंता व्यक्त कर चुके हैं।
मोदी ने की थी घोषणा
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi on Facebook ) ने कहा था कि देश में लगभग 50 प्रतिशत परिवारों को पाइप के माध्यम से पानी पानी नहीं मिल पा रहा है। सरकार ने देश के हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के एक विशेष काम करने का फैसला किया है । उन्होंने ( twitter.com.narendramodi ) तब जल-जीवन मिशन योजना पर काम करने का एेलान किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो