गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन (Vadnagar railway station) पर नरेंद्र मोदी की चाय की दुकान है। जहां नरेंद्र मोदी के पिता दामोदरदास और वे खुद चाय बेचा करते थे। केबिन में जाले जमे हुए है, लेकिन उस पर लिखा पीएम का नाम उसे बड़ी पहचान दे रहा है। प्लेटफार्म से लेकर स्टेशन की इमारत तक का हुलिया बदल दिया गया है, लेकिन टी-स्टॉल को धरोहर की तरह सहेज कर रखा गया है। इसे बिल्कुल नहीं छेड़ा गया है। क्योंकि इस दुकान से उनकी यादें जो जुड़ी हैं।