
मृतक महिला और पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- पत्रिका)
राजस्थान के फलोदी के जैसलां गांव में पत्नी की निर्मम हत्या करने के आरोपी पति को भोजासर पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। भोजासर थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया कि आरोपी के आऊ सीएचसी के पास होने की सूचना मिली थी। ऐसे में पुलिस थाना भोजासर की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
दरअसल ओसियां निवासी मृतका सावित्री पति बनवारीलाल गायणा निवासी भीमसागर के साथ रोजाना हो रहे झगड़ों से परेशान हो गई थी। ऐसे में वह कुछ दिन पहले ही अपने पीहर आ गई थी, जो कि जैसलां में है। इस बीच महिला का पति भी वहां पहुंच गया। इसके बाद दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ और पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई।
यह वीडियो भी देखें
हमले के बाद सावित्री के चिल्लाने पर चाचा मौके पर पहुंचे और देखा तो वह खून से लथपथ हो चुकी थी, जिसे आऊ उप-जिला अस्पताल लाया , हां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के भाई महेश पुत्र बाबुलाल विश्नोई ने रिपोर्ट देकर बताया कि 15 साल पहले बहन सावित्री की शादी की थी, शादी के बाद से पति बनवारीलाल ने मजदूरी बंद कर दी और बहन को शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित करने लगा था।
Published on:
25 May 2025 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
