scriptबॉडी वार्न कैमरे से पुलिस व आमजन पर रहेगी तीसरी नजर | Police n general public will be kept third watch with body warn camera | Patrika News

बॉडी वार्न कैमरे से पुलिस व आमजन पर रहेगी तीसरी नजर

locationजोधपुरPublished: Mar 03, 2021 11:41:39 pm

Submitted by:

Vikas Choudhary

– कार्य में पारदर्शिता व अभद्र व्यवहार रोकने में मददगार होंगे बॉडी वार्न कैमरे- यातायात पुलिस को 33 व थानों को 45 कैमरे आवंटित

बॉडी वार्न कैमरे से पुलिस व आमजन पर रहेगी तीसरी नजर

बॉडी वार्न कैमरे से पुलिस व आमजन पर रहेगी तीसरी नजर

जोधपुर.
कानून व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के दौरान अब न सिर्फ पुलिस बल्कि आमजन पर भी बॉडी वार्न कैमरों की मदद से नजर रहेगी। कोई भी व्यक्ति यदि ड्यूटी के दौरान पुलिस व आमजन में नोंक-झोंक या गलत व्यवहार की शिकायत पर कैमरे की मदद से दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सकेगी। कमिश्नरेट में यातायात पुलिस को 33 व थानों के लिए 45 बॉडी वार्न कैमरे मुहैया करवाए गए हैं।
पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व यातायात) राजेश कुमार मीना ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने की ड्यूटी, धरना व प्रदर्शन, अपराधिक मामलों की जांच, अपराधियों की धरपकड़, यातायात व्यवस्था, सड़क हादसों के बाद व्यवस्था बनाए रखने के दौरान आमजन व पुलिस के बीच होने वाले नोंक-झोंक, गलत व्यवहार की शिकायतें मिलती हैं। इन मामलों की जांच में पारदर्शिता लाने के लिए बॉडी वार्न कैमरे कारगर साबित होंगे। पुलिस मुख्यालय की ओर से 80 बॉडी वॉर्न कैमरे कमिश्नरेट को मुहैया करवाए गए हैं।
इनमें से 33 कैमरे यातायात पुलिस और 45 कैमरे थानों को आवंटित किए गए हैं। जो फिल्ड में जाने वाले अधिकारी व जवान गोपनीय तरीके से टांग सकेंगे।
पुलिस की लोकेशन भी हो सकेगी ट्रैस
बॉडी वार्न कैमरे आधुनिक तकनीक से लैस है। बेहतर क्वालिटी के कैमरे हैं। इनसे वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ-साथ फोटो भी खींची जा सकेगी। इनमें जीपीएस सिस्टम भी लगा है। जिससे पुलिस अधिकारी व जवानों की लोकेशन भी तुरंत पता लग सकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो