1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने से डोडा चोरी पर थाना​धिकारी पर गिरी गाज, तीन निल​म्बित

- पुलिस स्टेशन पीपाड़ शहर के मालखाने से डोडा पोस्त चोरी के मामले में लापरवाही का खामियाजा- चोरी करने वाले युवक की अभी तक शिनाख्त तक नहीं

less than 1 minute read
Google source verification
थाने से डोडा चोरी पर थाना​धिकारी पर गिरी गाज, तीन निल​म्बित

थाने से डोडा चोरी पर थाना​धिकारी पर गिरी गाज, तीन निल​म्बित

जोधपुर।
जोधपुर ग्रामीण जिले के पुलिस स्टेशन पीपाड़ शहर के मालखाने का ताला तोड़कर 160 किलो डोडा पोस्त चोरी करने के मामले में थानाधिकारी भवानी सिंह सहित तीन जनों को निलम्बित कर दिया गया है। उधर, सीसीटीवी फुटेज मिलने के बावजूद डोडा पोस्त चोरी करने वाले युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। (SHO suspended in Doda Post theft)
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि मालखाने से डोडा पोस्त चोरी काफी गंभीर व बड़ी लापरवाही है। थानाधिकारी और निरीक्षक भवानीसिंह, मालखाना प्रभारी हेड कांस्टेबल राजेश कुमार व सहायक कांस्टेबल सुरेश कुमार को निलम्बित किया गया है। साथ ही लापरवाही की जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
सीसीटीवी फुटेज से चोरी की तलाश, पहचान तक नहीं
पीपाड़ शहर थाना पुलिस ने 14 अक्टूबर को ट्रक से प्लास्टिक के 98 कट्टों से 1968.14 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया था। जो थाने में आरएसी बैरिक में बने मालखाना में रखे गए थे। गत एक दिसम्बर की रात चोर ने मालखाने का ताला व कूंदा तोड़ने के बाद आठ कट्टे और आधा-आधा किलो सैम्पल के 12 कट्टे चुरा लिए थे। इनका कुल वजन 168 किलो है। मालखाना प्रभारी हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ने नकबजनी का मामला दर्ज कराया था। सीसीटीवी फुटेज खंगाले पर बाइक सवार एक युवक की हरकत सामने आई थी। जो थाने से डोडा पोस्त चुराकर ले गया था। पुलिस की विशेष टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान का प्रयास कर रही है।