28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकाएक जगह-जगह पुलिस ने शुरू की जांच, 9 हथियार व 10 लाख रुपए जब्त

- कमिश्नरेट में शाम 4 से 7 बजे तक आकस्मिक नाकाबंदी

less than 1 minute read
Google source verification
एकाएक जगह-जगह पुलिस ने शुरू की जांच, 9 हथियार व 10 लाख रुपए जब्त

एकाएक जगह-जगह पुलिस ने शुरू की जांच, 9 हथियार व 10 लाख रुपए जब्त

जोधपुर।
लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही पुलिस ने कमर कसनी शुरू कर दी है। अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए शनिवार शाम चार से सात बजे तक पुलिस कमिश्नरेट में 18 जगहों पर सघन नाकाबंदी कर नौ हथियार और एक लग्जरी कार से 10 लाख रुपए जब्त किए गए।
पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह ने बताया कि शाम चार से सात बजे तक सघन नाकाबंदी कराई गई। आइपीएस शिवानी व अभिषेक अंडासू, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद, धन्नाराम, लाभूराम, दुर्गाराम, वीरेन्द्रसिंह, निशांत भारद्वाज, नाजिम अली, विक्रमसिंह, सहायक पुलिस आयुक्त मंगलेश चूण्डावत, ओमप्रकाश, नरेन्द्र दायमा, जितेन्द्रसिंह, आनंदसिंह, छवि शर्मा, अशोक आंजना व नरेन्द्रसिंह के साथ ही सभी थानाधिकारियों को 18 अलग अलग जगहों पर पॉइंट पर तैनात कर नाकाबंदी करवाई गई। सभी को अवैध हथियार जब्त करने के लिए सघन तलाशी के निर्देश दिए गए। तीन घंटे के दौरान नौ अवैध हथियार जब्त किए गए। वहीं, एमवी एक्ट में 205 चालान बनाए गए। वहीं, ध्वनि प्रदूषण की दो कार्रवाई की गई। ओलम्पिक तिराहे पर एएसपी लाभूराम चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने गुजरात नम्बर की लग्जरी कार से 10 लाख रुपए पकड़े। जिन्हें सरदारपुरा थाना पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 202 में जब्त किए हैं।