2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व राजमाता कृष्णा कुमारी के निधन पर पीएम मोदी ने सांसद शेखावत के जरिए जताया शोक, दिखा सियासी रंग

राजनीतिक हलकों में पहले ही यह चर्चा जोरों पर है कि मुख्यमंत्री और सांसद शेखावत के बीच की रार केंद्र से भी छिपी नहीं है।

2 min read
Google source verification
royal family of jodhpur

Rajmata Krishnakumari, marwar rajmata krishna kumari, Royal Family of Jodhpur, History of Jodhpur State, gajendra singh shekhawat, Vasundhara Raje, rajasthan politics, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. राजघरानों और सियासत को हमेशा ही एक-दूजे का पर्याय माना जाता रहा है। इसका ताजा उदाहरण मारवाड़ की पूर्व राजमाता कृष्णा कुमारी के निधन पर देखने को मिला। पूर्व राजमाता का निधन सोमवार देर रात्रि हुआ था। इससे संपूर्ण मारवाड़ शोक संतप्त हो उठा। जन-जन की प्रिय रहीं पूर्व राजमाता के निधन पर शोक व्यक्त करने मारवाड़ की जनता मंगलवार को उमड़ती दिखी। इसके साथ ही सियासत के कई रंग भी देखने को मिले। पूर्व राजमाता के अंतिम दर्शन के लिए जहां आमजन का हुजूम उमड़ रहा था। वहीं राजनीति क्षेत्र की जुड़ी बड़ी हस्तियों ने भी अपनी हाजिरी लगाई। इसमें मुख्यमंत्री राजे और पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत सहित कई मंत्री, जनप्रतिनिधि, नेता और सांसद आदि जुटते दिखे। इस बीच पिछले दिनों से गर्मा रही राज्य की राजनीति में उबाल भी साफ दिखाई दिया। पिछले कई महीनों से भाजपा की ओर से राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष को लेकर घमासान चलता रहा था और इस बीच केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री व सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत को लेकर लोग आश्वस्त थे। लेकिन पासा पलटा और मदन लाल सैनी को इस जिम्मेदारी के लायक समझा गया। राजनीतिक हलकों में पहले ही यह चर्चा जोरों पर है कि मुख्यमंत्री और सांसद शेखावत के बीच की रार केंद्र से भी छिपी नहीं है। गत दिनों मुख्यमंत्री के जोधपुर दौरे के दौरान इस बात को विराम देने के लिए शेखावत आगवानी करने को आगे आए। लेकिन एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर हुई बोलचाल ने समीकरण सभी के सामने रख दिए थे।

अभी इस बात को लेकर सुर्खियां कम भी नहीं हुई थी कि पूर्व राजमाता के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से सांसद शेखावत को यह जिम्मेदारी सौंपी गई कि वे जाकर पूर्व राजमाता की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित करें। राजस्थान में दिग्गज नेताओं के होने के बाद भी पीएम मोदी की ओर से शेखावत को यह जिम्मेदारी दिया जाना राजनीति में किसी बड़ी उठापटक की ओर इशारा करता नजर आया। एक कार्यक्रम में शिरकत करने चेन्नई गए हुए सांसद शेखावत को केंद्र की ओर से इस जिम्मेदारी के लिए चुना जाना राज्य में चल रही सियासत को आईना दिखाने के समान प्रतीत हुआ जहां केंद्र ने इस अवसर पर राज्य सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की।

सांसद शेखावत ने दिया कंधा

पूर्व राजमाता की पार्थिव देह जसवंत थड़ा क्षेत्र में पंचतत्व में विलीन कर दी गई। उनकी शवयात्रा में मारवाड़ के दिग्गजों सहित आमजन उमड़ पड़ा। इस दौरान सांसद शेखावत ने शवयात्रा के दौरान कंधा दिया। पीएम मोदी की ओर से पुष्पचक्र अर्पित करने पहुंचे सांसद ने एयरपोर्ट पर पहुंचने के दौरान कहा कि मारवाड़ ने ममतामयी छांव खोई है। मारवाड़ की जनता ने पूर्व राजमाता से हमेशा से ही स्नेह रखा है। वहीं पूर्व राजमाता भी हर परिस्थिति में मारवाड़ की जनता के साथ खड़ी रही हैं। आजाद भारत में पूर्व राजमाता ने मारवाड़ की गरिमा बनाए रखी थी।