
weather update प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है। सोमवार को तेज हवाओं से जन-जीवन प्रभावित नजर आया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवाओं का असर दिन भर देखने को मिला। इस बीच मौसम विभाग ने नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज और कल जयपुर, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना जताई है।
21 फरवरी को यहां होगी बारिश
वहीं विभाग 21 फरवरी को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर और करौली में ओलावृष्टि, मेघगर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अंदेशा जताया है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अजमेर, जयपुर, झुंझुनूं, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, जोधपुर, नागौर और पाली के लिए मेघगर्जन-वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि आज अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में भी वज्रपात और मेघगर्जन हो सकता है।
सक्रिय हुआ शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के अनुसार एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ सोमवार से सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण थार प्रदेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचारी तंत्र बन गया था। इससे तेज हवा चलने लगी। हवा की दिशा मानसून की दिशा के समकक्ष दक्षिणी-पश्चिमी थी। सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादलों की घनी आवाजाही और हल्की बारिश होने के आसार हैं। कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना व बिजली चमकने के साथ मेघ बरस सकते हैं। मंगलवार तक विक्षोभ का असर रहेगा। इससे दिन के तापमान में गिरावट आ सकती है। बुधवार से मौसम साफ हो जाएगा।
Updated on:
19 Feb 2024 03:36 pm
Published on:
19 Feb 2024 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
