
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। केंद्र सरकार ने 7 मई को देशभर में सिविल डिफेंस की बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल के निर्देश दिए हैं। इस बीच मध्यम संवेदनशील क्षेत्र में शामिल राजस्थान के जोधपुर शहर में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल का कहना है कि शहर में 400 वॉलंटियर्स की टीम को तैनात किया गया है। इसके साथ ही 4 हजार से अधिक लोगों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है, जो कि स्टैंडबाय पर रहेंगे। वहीं कलेक्ट्रेट में दो विशेष फोन लगाए गए हैं। एक फोन पर आम जनता किसी भी प्रकार की सूचना दे सकती है, वहीं दूसरे फोन की कनेक्टिविटी सीधी एयरफोर्स स्टेशन से होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर जोधपुर में मॉक ड्रिल की तैयारी शुरू हो चुकी है।
मंगलवार को जिला कलक्टर ने मॉक ड्रिल के संबंधित सभी विभागों की बैठक ली। साथ ही नागरिक सुरक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं को तैयारी के निर्देश दिए। कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान एयर स्ट्राइक के दौरान होने वाली स्थिति को लेकर लोगों को सावचेत किया जाएगा। नागरिक सुरक्षा विभाग के 400 कार्यकर्ता शहर की अलग-अलग बस्तियों में जाकर लोगों को इसके लिए जागरूक करने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि शहर में 18 सायरन लगे हुए हैं, जो मॉक ड्रिल के दौरान बजाए जाएंगे। इस दौरान ब्लैकआउट भी होगा।
यह वीडियो भी देखें
सिविल डिफेंस के वॉलंटियर्स ने मंगलवार को इमरजेंसी में काम आने वाले संसाधनों से पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान मैन्युअल सायरन को चलाकर भी चेक किया गया। वॉलंटियर्स ने बताया कि मैन्युअल सायरन की आवाज करीब डेढ़ किलोमीटर तक सुनाई देगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक सायरन को एक बार स्टार्ट करने के बाद 15 मिनट तक रोका नहीं जा सकता। इसकी आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई देती है। गौरतलब है कि बुधवार को राजस्थान के 28 स्थानों पर इस मॉक ड्रिल के तहत शाम 4 बजे अलर्ट सायरन बजेंगे।
Updated on:
06 May 2025 07:46 pm
Published on:
06 May 2025 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
