5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mandi News: समर्थन मूल्य से बाजार में ज्यादा मिल रही है चना-सरसों की कीमत, हर क्विंटल पर हो रहा इतना फायदा

बाजार में चना और सरसों के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक मिल रहे हैं। किसानों को निजी व्यापारियों से बेहतर दाम मिलने पर सरकारी केंद्रों की ओर आकर्षण कम हो गया है।

2 min read
Google source verification
sarso mandi aaj ka bhav

समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू होने पर किसानों में अपनी फसल बेचने की होड़ लग गई थी, जिससे हालात यह बन गए कि राजस्थान के फलोदी के क्रय-विक्रय सहकारी समिति के सभी गोदाम भर गए। ऐसे में मूंगफली को हनुमानगढ़ के गोदामों में शिफ्ट किया जा रहा है। अभी भी मंडी के टिन शेड में 35 हजार मूंगफली के कट्टे रखे हुए हैं।

वहीं अब रबी की सीजन के बाद सरकार ने समर्थन मूल्य पर सरसों व चना की खरीद शुरू कर दी है, लेकिन स्टॉक रखने की जगह नहीं है। ऐसे में फलोदी क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर चना व सरसों की खरीद अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। वजह है कि खरीद केंद्रों के गोदाम मूंगफली के पुराने स्टॉक से अब भी भरे हैं। इससे नए सीजन की फसलों की खरीद और भंडारण व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

दो खरीद केन्द्रों पर रजिस्ट्रेशन ही नहीं

जानकारी के अनुसार जिले के दो प्रमुख खरीद केंद्रों पीलवा व पलीना क्षेत्र के किसानों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन भी नहीं करवाया है। इससे यह संकेत मिलते हैं कि किसान खुद भी इस बार समर्थन मूल्य पर फसल बेचने में कम रुचि दिखा रहे हैं। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि फिलहाल बाजार में चना और सरसों के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक मिल रहे हैं। किसानों को निजी व्यापारियों से बेहतर दाम मिलने पर सरकारी केंद्रों की ओर आकर्षण कम हो गया है।

मूंगफली से भरे हुए गोदाम

इधर गोदामों की स्थिति भी चिंता का विषय बनी हुई है। पिछले सीजन में खरीदी गई मूंगफली अब तक गोदामों में रखी है, जिसे न तो नीलाम किया गया है और न ही हटाया गया। इससे नई फसलों के लिए जगह ही नहीं बची है। अगर जल्द गोदाम खाली नहीं हुए, तो समर्थन मूल्य पर खरीद की पूरी प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।

इन केन्द्रों पर किसानों के करवाए हैं रजिस्ट्रेशन

जिला क्षेत्र में कुल नौ खरीद केन्द्र स्थापित किए गए है, जिसमें से सात केन्द्रों के किसानों ने अभी तक सरसों व चना खरीद केन्द्रों पर लाने के लिए पंजीयन करवाए हैं, लेकिन बाजार मूल्य समर्थन मूल्य से अधिक है। जिस कारण भी समर्थन मूल्य पर सरसों व चना की खरीद शुरू नहीं हो पाई है। जिले के फलोदी, लोहावट, बापिणी व देच, बाप, सांवरीज व आउ क्षेत्र के किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाए है, जबकि पीलवा व पलीना में किसानों ने इस बार दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

यह है समर्थन मूल्य व बाजार मूल्य

फलोदी क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर चना की खरीद 5,440 रुपए प्रति क्विंटल और सरसों की 5,950 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई है, लेकिन बाजार में चना 5,700 से 5,900 रुपए व सरसों 6,000 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही है। ऐसे में किसान बेहतर मूल्य मिलने के चलते सरकारी प्रक्रिया से बच रहे हैं, जिसमें विलंब और कागजी प्रक्रिया अधिक होती है।

अभी मूंगफली का स्टॉक कर रहे शिफ्ट

चना व सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन हमारे पास अभी मूंगफली का स्टॉक बहुत अधिक पड़ा है, वहीं बाजार भाव अभी समर्थन मूल्य से अधिक होने से किसान भी नहीं पहुंचे है।

  • चन्द्रवीर सिंह देवड़ा, जनरल मैनेजर क्रय विक्रय सहकारी समिति, फलोदी

यह भी पढ़ें- गुलाबी सुंडी की मार झेल रहे किसानों को अब महंगा मिलेगा बीज