
जेल में बंदी से मारपीट, रुपए न देने पर प्रताडऩा का आरोप
जोधपुर/बिलाड़ा.
जिले की पिचियाक जेल में जेल अधिकारी व सुरक्षाकर्मियों पर एक बंदी से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। बंदी के परिजन की शिकायत पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट के आदेश पर सोमवार को बंदी की बिलाड़ा स्थित राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल जांच कराई गई।
जोधपुर निवासी ओमप्रकाश मेवाड़ा ने बिलाड़ा में एसडीएम भवानी सिंह चारण के समक्ष परिवाद पेश कर पिचियाक जेल में बंद अपने साले सुरेश पुत्र धनराज मेवाड़ा से जेल प्रशासन पर मारपीट करने का आरोप लगाया। आरोप लगाया गया कि सुरेश मेवाड़ा को कुछ दिन पूर्व ही पोकरण जेल से पिचियाक जेल में स्थानान्तरित किया गया। जेलर व सुरक्षाकर्मियों ने सुविधा शुल्क के नाम पर रुपए मांगे।
ऐसा न करने पर उसके साथ मारपीट की गई। इसका पता लगने पर परिजन तीन बार मिलने के लिए जेल पहुंचे तो बंदी से मिलने नहीं दिया गया। परिजन ने शिकायत करने को कहा तो जेल प्रशासन ने वीडियो कॉल कराया। तब आंख, मुंह व शरीर के अन्य भाग पर चोट के निशान दिखाई दिए। इस पर परिजन बिलाड़ा पहुंचे और एसडीएम के समक्ष शिकायत पेश की। एसडीएम ने जेल प्रशासन को बंदी की मेडिकल जांच कराने के आदेश दिए। पुलिस सुरक्षा में शाम को बंदी को बिलाड़ा के राजकीय अस्पताल ले जाकर जांच कराई।
Published on:
03 May 2021 11:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
