scriptProduction of black wheat doubled, price quadrupled | Agriculture : काले गेहूं की पैदावार दुगनी, भाव चार गुणा | Patrika News

Agriculture : काले गेहूं की पैदावार दुगनी, भाव चार गुणा

locationजोधपुरPublished: May 25, 2023 12:22:17 pm

Submitted by:

Nandkishor Sharma

जोधपुर जिले के भोपालगढ़ के रड़ोद में किसान कर रहे काले गेहूं की खेती, फायदेमंद है काले गेहूं

 

Agriculture : काले गेहूं की पैदावार दुगनी, भाव चार गुणा
Agriculture : काले गेहूं की पैदावार दुगनी, भाव चार गुणा
जोधपुर/भोपालगढ़. भोपालगढ़ क्षेत्र के कई प्रगतिशील किसानों ने भी अब खेती में नवाचार करना शुरू कर दिया है और सामान्य गेहूं के साथ क्षेत्र के कुछ किसान काले गेहूं की खेती भी करने लगे हैं। किसानों का दावा है कि इसकी उपज दुगनी और भाव चार गुणा तक मिल रहे हैं। किसानों में काले गेहूं के प्रति बढ़ती रूचि को देखते हुए कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारियों ने भी किसानों को प्रोत्साहन देना शुरु किया है। कृषि विशेषज्ञों की माने तो इस गेहूं का काला रंग एंथ्रोसाइनीन पिगमेंट के कारण होता है और इसका पेटेंट पंजाब के मोहाली स्थित नेशनल एग्री फूड बायोटेक्नॉलजी इंस्टीट्यूट (नॉबी) के पास है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.