जोधपुर. सिवांची गेट स्थित शिवदत्त गढ़ी के सभागार में साहित्य दिवस पर प्रगतिशील लेखक संघ जोधपुर शाखा की ओर से काव्य पाठ का आयोजन रखा गया था। इसमें शहर के प्रबुद्ध साहित्यकारों सहित नवांकुरों और साहित्यप्रेमियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि साहित्यकार मीठेश निर्मोही सहित विशिष्ट अतिथि साहित्यकार व जेएनवीयू के पत्रकारिता विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो सत्यनारायण और प्रख्यात रचनाकार हबीब कैफी थे। इस दौरान प्रसिद्ध कवयित्री डॉ पद्मजा शर्मा सहित युवा कवियों ने भी अपनी कविताओं का पाठ किया।