scriptजेएनवीयू में प्रोविजनल प्रवेश 15 जुलाई तक | Provisional admission in JNVU till 15th july | Patrika News

जेएनवीयू में प्रोविजनल प्रवेश 15 जुलाई तक

locationजोधपुरPublished: Jul 03, 2020 09:15:44 pm

jnvu news
– 9 जुलाई से शुरू होगी परीक्षा

जेएनवीयू में प्रोविजनल प्रवेश 15 जुलाई तक

जेएनवीयू में प्रोविजनल प्रवेश 15 जुलाई तक

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए प्रोविजनल प्रवेश देने की तिथि 1 जुलाई से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी है। छात्र-छात्राओं को प्रवेश शुल्क सहित अन्य शुल्क केवल आरटीजीएस अथवा ऑनलाइन ही जमा कराना होगा।
विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी क्रमश: द्वितीय और तृतीय वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं। ऑनर्स पूर्वाद्र्ध के छात्रों को अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर पूर्वाद्र्ध के छात्रों को अंतिम वर्ष में प्रवेश दिया जा रहा है। विवि की लिखित परीक्षाएं नौ जुलाई से शुरू हो रही है। विवि में स्नातक स्वयंपाठी/नियमित एवं स्नातकोत्तर स्वयंपाठी पाठ्यक्रम के बीकॉम तृतीय वर्ष की परीक्षा 10 जुलाई से, बीकॉम ऑनर्स अन्तिम वर्ष एवं एमए/एमकॉम/एमएससी (गणित) स्वयंपाठी की परीक्षा 9 जुलाई से, बीए अन्तिम वर्ष/बीए ऑनर्स अन्तिम वर्ष/बीसीए अन्तिम वर्ष की परीक्षा 15 जुलाई से, बीएससी अन्तिम वर्ष/बीएससी (गृह विज्ञान) अन्तिम वर्ष/एलएलबी अन्तिम वर्ष की परीक्षा 16 जुलाई और बीबीए अन्तिम वर्ष की परीक्षा 17 जुलाई से शुरू होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो