
PTET 2022: पीटीईटी का परिणाम जारी, जानिए कौन रहा टॉपर
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने प्रदेश के बीएड महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी: 2022) का परीक्षा परिणाम शुक्रवार दोपहर को घोषित कर दिया। विवि ने 19 दिन में परिणाम जारी किया है। जयपुर के अनुराग शर्मा ने दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम और सीकर के अकबर अली ने चार वषीZय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम (बीए बीएड/ बीएससी बीएड ) में टाॅप किया। अनुराग ने 600 में से 486 और अकबर ने 495 अंक हासिल किए। परीक्षा परिणाम जयपुर में उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव और पीटीईटी समन्वयक प्रो. शिशुपाल सिंह भादू ने घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम पीटीईटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इंटीग्रेटेड की काउंसलिंग सबसे पहले
राजस्थान बोर्ड का 12वीं परीक्षा परिणाम जून महीने में ही घोषित हो चुका है और शुक्रवार को सीबीएसई 12वी का परिणाम भी आ गया। ऐसे में बीए बीएड व बीएससी बीएड के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम शीघ्र जारी किया जाएगा। प्रदेश के अधिकांश विश्वविद्यालयों में अभी तक स्नातक अंतिम वर्ष का परिणाम नहीं आया है। ऐसे में दो वषीZय बीएड पाठ्यक्रम की काउंसलिंग में अभी समय लगेगा।
2 वषीZ बीएड पाठ्यक्रम के टॉपर
रैंक-------नाम -------- जिला------- प्राप्तांक
1 अनुराग शर्मा ------- जयपुर----- 486
2 अंशु सिंह राजपूत----अलवर -----485
3 धर्मप्रीम सिंह ------- हनुमानगढ़ --482
4 हितेश कुमार गजवानी- अलवर-----482
4 वषीZय बीए बीएड व बीएससी बीएड के टॉपर
रैंक-------नाम -------- जिला------- प्राप्तांक
1 अकबर अली------- सीकर -------495
2 हर्षवर्धन सिंह चूड़ा- चितौड़गढ़ -- 492
4 निरमा -------------- जोधपुर------- 488
4.85 लाख बैठे थे परीक्षा में
पीटीईटी का आयोजन 3 जुलाई को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर किया गया। दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए 3 लाख 42 हजार 882 और चार वषीZय बीए बीएड व बीएससी बीएड के लिए 1 लाख 42 हजार 603 ने परीक्षा दी। कुल मिलाकर 4,85,485 परीक्षार्थी शामिल हुए। पीटीईटी के जरिए प्रदेश के करीब 1400 बीएड कॉलेजों की 1.40 लाख सीटों पर काउंसलिंग के जरिए प्रवेश दिया जाएगा।
Published on:
22 Jul 2022 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
