6 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लो आ गई 2025 की Holiday List, सिर्फ 240 दिन खुलेंगे सरकारी दफ्तर, 125 दिन रहेंगी छुट्टियां

Good News: 2025 की छुट्टियों की लिस्ट आ गई है। इसमें सिर्फ 240 दिन ही सरकारी दफ्तर खुलेंगे और 125 दिन की छुट्टियां रहेंगी।

2 min read
Google source verification

Holiday List 2025: अगला साल यानि नववर्ष 2025 प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टियों के लिहाज से तो बेहद खुशियों भरा रहने वाला है। क्योंकि नए साल के 365 दिनों में के 125 दिन के खूब अवकाश रहने वाले हैं। साथ ही साल भर में करीब पांच मौके तो ऐसे भी रहेंगे, जब इन कर्मचारियों को लगातार तीन से पांच दिन तक के लंबे अवकाश भी मिलने वाले हैं। यहां तक कि पहले महीने जनवरी में ही 9 अवकाश रहेंगे।

इसमें 4 से 6 जनवरी तक शनिवार और रविवार के साथ गुरु गोविंद सिंह जयंती का अवकाश भी रहेगा। जबकि 10 से 14 जनवरी तक महावीर जयंती, फुले जयंती, शनि व रवि के साथ अंबेडकर जयंती का अवकाश रहेगा।

वहीं फरवरी का तो महीना ही 28 दिन का है और इस महीने में भी कुल 10 अवकाश रहेंगे। इसके साथ ही मार्च के महीने में 13 से 16 मार्च तक लगातार होली, धुलंडी, शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ें : बल्ले-बल्ले! राजस्थान में शीतकालीन अवकाश, अब 5 जनवरी से नहीं इस तारीख से खुलेंगे स्कूल

वहीं इसके अलावा अप्रेल माह में 13, मई माह में 10, जून माह में 9 और अगस्त के महीने में 11 अवकाश रहेंगे तथा इसमें भी 15 से 17 अगस्त तक लगातार सरकारी छुट्टी रहेगी।

जबकि सितंबर माह में भी 11, नवंबर माह में 10 और दिसंबर माह में भी 9 अवकाश रहने वाले हैं। हालांकि 2025 में भी 2024 की तरह ही दीपावली की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन रहेगा।

सात पर्व और त्योहार शनि व रवि को

एक तरह जहां सरकारी कर्मचारियों को वर्ष 2025 में पूरे 125 दिन अवकाश मिलेंगे, तो वहीं उनके कुछ दिनों के अवकाश हाथ से जाने वाले भी हैं। क्योंकि ये छुट्टियां ऐसे दिनों में पड़ रही है, जब पहले से ही उस दिन शनिवार या रविवार का अवकाश रहने वाला है।

यह भी पढ़ें : Madan Dilawar: 9 जिले रद्द होने के बाद मदन दिलावर का बड़ा बयान, बोले- भविष्य में सरकार इस आधार पर बनाएगी नए जिले

साल 2025 में सात त्योहार, पर्व व खास दिवस शनिवार और रविवार को रहेंगे। जैसे गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को शनिवार, 30 मार्च को चेटीचंड पर रविवार, 6 अप्रेल को रामनवमी पर रविवार, 7 जून को बकरीद पर शनिवार, 6 जुलाई को मोहर्रम पर रविवार, 9 अगस्त को राखी व 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार भी शनिवार व रविवार को रहेंगे।