17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पल्स पोलियो की खुराक पिलाई

पोलियो की खुराक पिलाई

less than 1 minute read
Google source verification
पल्स पोलियो की खुराक पिलाई

पल्स पोलियो की खुराक पिलाई

धुंधाड़ा. कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समेत धुंधाड़ा, रोहिचाकलां, रोहिचाखुर्द, पीपरली, लोलासनी, कागनाडा, उत्तेसर,सनई के बूथों पर नौनिहालों को पल्स पोलिया की खुराक पिलाई। केन्द्र प्रभारी डॉ.गोविन्दराम दैया ने बताया कि सर्दी के कारण सुबह दस बजे के बाद ग्रामीण बच्चोंं को बूथों पर लाना शुरू किया। सोमवार व मंगलवार को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

आगोलाई: पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिन आगोलाई पीएचसी क्षेत्र में बनाए 26 बूथों पर पांच साल तक के कुल 1714 बच्चों को पोलियोंकी दवा पिलाई। पीएचसी प्रभारी डॉ.रफीक खान व सुपरवाइजर विश्वास कच्छवाह ने बताया कि अभियान में कुल 4620 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया हैं।

बालिका छात्रावास को दिया एक लाख का चेक
धुंधाड़ा. पंचायत समिति लूणी क्षेत्र के झालामंड में मेघवाल बालिका छात्रावास में भवन बनाने के लिए एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। राजस्थान मेघवाल परिषद के उपाध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने बताया कि सेवानिवृत जलदाय विभाग के सहायक अभियंता मोहनलाल पारखी ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए बालिका छात्रावास निर्माण में सहयोग करते हुए एक लाख रुपए का चेक परिषद को सौंपा।