26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: राजस्थान को मिली डबल खुशी, रेल और पर्यटन मंत्री ने किया 2 नई ट्रेनों का शुभारंभ, जानें टाइमिंग

Train News: पुणे-जोधपुर (भगत की कोठी) एवं डॉ. एमजीआर चैन्नई सेट्रल-जोधपुर (भगत की कोठी) रेलसेवाओं का शुभारंभ।

2 min read
Google source verification
Train news

मारवाड़ से पुणे व चैन्नई के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया। इससे दक्षिण भारत और महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले प्रवासियों और पश्चिमी राजस्थान के लोगों की सुविधा के लिए बहुप्रतिक्षित दो ट्रेनें शनिवार से शुरू हो गईं। इनमें एक ट्रेन पुणे-जोधपुर और दूसरी गाड़ी डॉ.एमजीआर चैन्नई सेट्रल-जोधपुर (भगत की कोठी) का उद्घाटन किया रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और संस्कृति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने किया।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, पाली सांसद पीपी चौधरी ने पुणे (हडपसर)-जोधपुर तथा डॉ एमजीआर चैन्नई सेट्रल-जोधपुर (भगत की कोठी) को पुणे स्टेशन से (वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से) तथा पर्यटन मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने जोधपुर स्टेशन से दोनों उद्घाटन स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम के दौरान संस्कृति मंत्री शेखावत ने राजस्थान को पुणे और चेन्नई से जोड़ने वाली इन दोनों गाड़ियों के संचालन से वीर दुर्गादास राठौड़ और छत्रपति शिवाजी महाराज की संधि के रिश्ते को पुनर्जीवित किया जा रहा है। कार्यक्रम में सांसद लुंबाराम चौधरी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए) भी जुड़े।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इससे पूर्व उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक अमिताभ ने अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया। जोधपुर में आयोजित समारोह में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, महापौर वनिता सेठ, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल, उप महापौर किशन लड्ढा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इनके अलावा जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी सहित कई अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।

पुणे सुपरफास्ट रविवार से नियमित

नियमित ट्रेन गाड़ी संख्या 20495 जोधपुर- पुणे (हडपसर) प्रतिदिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन रविवार से प्रतिदिन रात 10 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5.10 बजे पुणे (हडपसर) पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20496 पुणे (हडपसर)-जोधपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 6 मई से पुणे (हडपसर) से प्रतिदिन शाम 7.15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.10 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

यह वीडियो भी देखें

चैन्नई के लिए नियमित ट्रेन 7 से

गाड़ी संख्या 20625 डॉ एमजीआर चैन्नई सेट्रल-जोधपुर (भगत की कोठी) सुपरफास्ट एक्सप्रेस (सप्ताह में 5 दिन) ट्रेन रविवार से डॉ एमजीआर चैन्नई सेट्रल से सप्ताह में 5 दिन (बुधवार व शनिवार को छोड़कर) शाम 7.45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर 12.15 बजे जोधपुर (भगत की कोठी) पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20626 जोधपुर (भगत की कोठी)- डॉ एमजीआर चैन्नई सेट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (सप्ताह में 5 दिन) ट्रेन 7 मई से जोधपुर (भगत की कोठी) से सप्ताह में 5 दिन (शनिवार व मंगलवार को छोड़कर) सुबह 5.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात 11.15 बजे डॉ. एमजीआर चैन्नई सेट्रल पहुंचेगी।

पत्रिका उठाता रहा मुद्दा

प्रवासी राजस्थानियों की दक्षिण भारत के चैन्नई व पुणे के लिए राजस्थान पत्रिका समय-समय पर सिलसिलेवार खबरें प्रकाशित कर मुद्दा उठाता रहा है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के ईसरदा बांध से कभी भी मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, दौसा और सवाई माधोपुर की बुझेगी प्यास