scriptबच्चों ने बताई राजस्थानी सभ्यता व संस्कृति | Quiz competition on Rajasthani culture | Patrika News

बच्चों ने बताई राजस्थानी सभ्यता व संस्कृति

locationजोधपुरPublished: Oct 23, 2019 07:30:51 pm

jodhpur news
– राज्यस्तरीय इंटेक इंडिया हैरिटेज क्विज प्रतियोगिता

बच्चों ने बताई राजस्थानी सभ्यता व संस्कृति

बच्चों ने बताई राजस्थानी सभ्यता व संस्कृति

जोधपुर. भारतीय राष्ट्रीय कला एवं संस्कृति विरासत न्यास ‘इंटेक’ राजस्थान चेप्टर की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय इंटेक इण्डिया हैरिटेज क्विज प्रतियोगिता 2019 में जोधपुर चेप्टर के दक्षसिंह और तन्मय वाई चौधरी राजस्थान चेप्टर के विजेता बने। बीकानेर चेप्टर के पुनीत वासवानी व कुशल कोठारी द्वितीय रहे। करौली चेप्टर की लक्ष्मी मीणा, ईश मीणा और बाड़मेर चेप्टर के सुरेन्द्रसिंह व यशवन्तसिंह संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता मेहरानगढ़ दुर्ग के चौकेलाव महल में बुधवार सुबह 11.30 से 2 बजे आयोजित की गई। इसमें बाड़मेर, बीकानेर, जयपुर, उदयपुर, करौली व जोधपुर जिले के क्षेत्रीय विजेता प्रतिभागियों ने भाग लिया। पांच चरण में आयोजित प्रतियोगिता में राजस्थान के इतिहास, कला, संस्कृति, विरासत व सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए। प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण में विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए। पांचवे चरण के लिए चारों टीमों को चुना गया, जिसमें ऐतिहासिक स्थलों के चित्रों को प्रदर्शित कर प्रश्न पूछे गए। सभी राउण्ड के पश्चात् विजेता टीमों का चयन किया गया।
इंटेक जोधपुर चेप्टर के संयोजक डॉ. महेन्द्रसिंह तंवर ने बताया कि कार्यक्रम में जज एवं विशेषज्ञ प्रो. आरएल माथुर एवं डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित थे। आयोजन के मुख्य अतिथि बसन्त बूब थे।
इंटेक जोधपुर चेप्टर के सह-संयोजक भागीरथ वैष्णव ने स्वागत किया। संचालन कल्पना चांपावत ने किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो