5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब राजस्थान में गरजेंगे राहुल गांधी, इस दिन जनसभा को करेंगे संबोधित, तैयारी में जुटी कांग्रेस

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 11 अप्रेल को पहली बार फलोदी आएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
rahul_gandhi_rajasthan_rally.jpg

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 11 अप्रेल को पहली बार फलोदी आएंगे। वे मैजर शैतानसिंह स्टेडियम में जनसभा को सम्बाेधित करेंगे। जनसभा को लेकर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा ने एक समिति का गठन किया है। इसमें फलोदी विधानसभा कांग्रेस नेता प्रकाश छंगाणी, पोकरण के पूर्व विधायक सालेह मोहम्मद, लोकसभा समन्वयक जोधपुर महेन्द्र चौधरी, लोहावट के पूर्व विधायक किसनाराम बिश्नोई, जोधपुर देहात जिलाध्यक्ष हीराराम मेघवाल, जैसलमेर के जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। यह समिति जनसभा की व्यवस्थाओं में समन्वय व सहयोग करेंगी।

बैठक में तैयारियों पर चर्चा
जनसभा को लेकर कांग्रेस नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसको लेकर सोमवार को बैठक आयोजित की गई। इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और व्यवस्थाओं के साथ भीड़ जुटाने सहित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। बैठक में कांग्रेस नेता प्रकाश छंगाणी की अगुवाई में हुई। इसमें सभापति पन्नालाल व्यास, उपसभापति सलीम नागौरी, कुम्भसिंह पातावत, पूर्व प्रधान माणक मेघवाल, शहर अध्यक्ष सत्यनारायण गुचिया, पार्षद अशोक व्यास, एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास, शमू खान, एडवोकेट समस्तदीन मंगलिया आदि ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें- जोधपुर में गरजे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, कहाः भारत देश बाबर का नहीं, रघुवर का...अब हिंदुओं को जगाना होगा