scriptRAILWAY—-रामदेवरा मेला नहीं होने से रेलवे को होगा करोड़ों का राजस्व नुकसान | Railways will lose crores of revenue due to not having Ramdevra fair | Patrika News

RAILWAY—-रामदेवरा मेला नहीं होने से रेलवे को होगा करोड़ों का राजस्व नुकसान

locationजोधपुरPublished: Aug 04, 2020 11:05:11 pm

Submitted by:

Amit Dave

– हर वर्ष रामदेवरा मेले पर जोधपुर मण्डल से चलाइ जाती है स्पेशल ट्रेनें

RAILWAY----रामदेवरा मेला नहीं होने से रेलवे को होगा करोड़ों का राजस्व नुकसान

RAILWAY—-रामदेवरा मेला नहीं होने से रेलवे को होगा करोड़ों का राजस्व नुकसान

जोधपुर।

कोरोना महामारी के कारण इस बार राजस्थान के प्रसिद्ध लोक देवता रामदेवरा का मेला नहीं भर पाएगा। रामदेवरा मेला नहीं होने जोधपुर रेल मण्डल को करोड़ों रुपए की आय का फटका लगेगा। जहां हर वर्ष रामदेवरा मेले के दौरान जोधपुर मण्डल की ओर से रामदेवरा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है, वहीं इस बार कोरोना के कारण ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। जहां जोधपुर रेल प्रशासन द्वारा रामदेवरा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने से जातरुओं को सस्ता व सुरक्षित आवागमन का साधन मिल जाता है। वहीं रेलवे को भी इस दौरान करोड़ों रुपए का राजस्व मिल जाता है। लेकिन इस बार मेला नहीं होने से रेलवे प्रशासन अलग-अलग खण्डों में स्पेशल ट्रेनों का संचालन नहीं कर पाएगा। वैसे वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण 1 जुलाई से जोधपुर से केवल 4 स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन किया जा रहा है।

मेले के दौरान इन रेल खण्डों पर चलती है स्पेशल ट्रेन

– जोधपुर से रामदेवरा

– रामदेवरा से बीकानेर

-जोधपुर से मारवाड जंक्शन

– जोधपुर से पोकरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो