5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा : चुनावी रंग अभी जमा नहीं, टिकटों के दावेदार जी जान से जुटे

राजस्थान के शहर-कस्बों में भले ही बाजारों, सड़कों पर चुनावी माहौल कम नजर आ रहा है, लेकिन दोनों पार्टियों के भीतर चुनावों को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। एक तरफ टिकटों के दावेदार अपने समर्थकों के साथ अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं।

2 min read
Google source verification
jodhpur_.jpg

जोधपुर/ पत्रिका. राजस्थान के शहर-कस्बों में भले ही बाजारों, सड़कों पर चुनावी माहौल कम नजर आ रहा है, लेकिन दोनों पार्टियों के भीतर चुनावों को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। एक तरफ टिकटों के दावेदार अपने समर्थकों के साथ अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं, वहीं अपने प्रतिद्वंदी की कमियों का पूरा लेखा जोखा लेकर घूम रहे हैं। फिलहाल यह प्रतिद्वंद्विता हर सीट पर पार्टी के दावेदारों के बीच चल रही है।

राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की जन गण मन यात्रा के चौथे दिन शुक्रवार को पाली जिले की रोहट और जोधपुर शहर में राजनीतिक दलों के बहुत से पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने कोठारी से मुलाकात की और अपनी मन की बात खुलकर प्रकट की। कोठारी जहां भी पहुंचे, उनसे मिलने वालों का तांता लगा रहा।

चौथे दिन की यात्रा के बाद यह स्पष्ट हो चला है कि गहलोत सरकार के चार साल का प्रदर्शन और पिछले छह माह में की गई विभिन्न घोषणाओं का क्रियान्वयन अगले कुछ समय तक मुख्य मुद्दे बने रहेंगे। मिलने वाले भाजपा के. लोग कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता और मनमानी की बात करने के अलावा यह आरोप लगा रहे हैं कि पिछले कुछ समय में की गई घोषणाओं में से ज्यादातर धरातल पर नहीं उतरी है। दूसरी ओर कांग्रेस के प्रतिनिधि दावा कर रहे हैं कि इन घोषणाओं ने पिछले 6 माह में वातावरण एकदम बदल दिया है। सत्ता विरोधी लहर एकदम गायब हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा : नए चेहरे बड़ी संख्या में कर रहे हैं पार्टी टिकट की दावेदारी


कोठारी से पूर्व सांसद रामनारायण डूडी, पूर्व सांसद जसवंतसिंह विश्नोई, पूर्व राज्यसभा सदस्य नारायण सिंह माणकलाव, सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास, शहर विधायक मनीषा पंवार, पोंकरण विधायक शाले मोहम्मद, लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई, शेरगढ़ विधायक मीना कंवर, भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, लोहावट विधायक किशनाराम विश्नोई, पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी- सहित अन्य ने मुलाकात की।

यह भी पढ़ें : पत्रिका समूह के प्रधान संपादक कोठारी से मिले उपराष्ट्रपति, बोले - ‘प्राकृतिक संसाधनों को राष्ट्र की संप्रभुता से और नई पीढ़ी को वेदों से जोड़ा जाए’