5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Assembly Election: सरदारपुरा जोधपुर का ‘सरदार’, विकास की ओवरडोज से असरदार

Rajasthan Assembly Election: देश के किसी भी इलाके में क्यों न चले जाओ, प्रवेश करते ही शहर की तासीर समझ में आ जाती है। मसलन ये इलाका किसी आम जनप्रतिनिधि का है या फिर किसी वीआईपी का! जोधपुर शहर के सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र का हाल भी यही है।

2 min read
Google source verification
photo_6316499091470792752_x.jpg

हरेन्द्रसिंह बगवाड़ा/जोधपुर.Rajasthan Assembly Election: देश के किसी भी इलाके में क्यों न चले जाओ, प्रवेश करते ही शहर की तासीर समझ में आ जाती है। मसलन ये इलाका किसी आम जनप्रतिनिधि का है या फिर किसी वीआईपी का! जोधपुर शहर के सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र का हाल भी यही है। इलाके में प्रवेश करते ही पता चल जाता है कि यहां बात दूसरे इलाकों से कुछ अलग है। जोधपुर जिले के तमाम हिस्सों से अलग तस्वीर। क्षेत्र में किसी से भी बात कर लें, विकास की गाथा सुनाते-सुनाते न थकेगा और न ही रुकेगा। कारण भी साफ है, सरदारपुरा कांग्रेस के दिग्गज अशोक गहलोत का विधानसभा क्षेत्र जो ठहरा।

शहर की सरदारपुरा विधानसभा सीट पिछले ढाई दशक से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कब्जे में है। यहां तक कि पिछले 25 वर्षों के दौरान प्रदेश में दो दफा भाजपा की सरकार भी बनी। जोधपुर जिले की सीटें भी भाजपा ने कब्जा ली, लेकिन सरदारपुरा की जनता ने गहलोत पर ही भरोसा कायम रखा। मैं सीधे ही सरदारपुरा क्षेत्र जा पहुंचा। सरदारपुरा विधानसभा सीट के तहत शहर का मुख्य इलाका मण्डोर, बीजेएस, सर्किट हाउस जैसे शहर के हिस्से आते हैं। साफ-सुथरी सडक़ें, व्यवस्थित ट्रैफिक, सुनियोजित बसावट देख कर किसी को भी समझ आ जाएगा, कि यह मुख्यमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र है।

यह भी पढ़ें : कभी तरसते थे....पानी आया तो निकास तंत्र गड़बड़ाया, जलभराव बड़ी समस्या

आधे से ज्यादा पैसा सरदारपुरा पर खर्च
जोधपुर शहर का इलाका तीन विधानसभा सीटों में बंटा हुआ है। जोधपुर शहर, सूरसागर और सरदारपुरा। सरदारपुरा कितना असरदार है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जोधपुर विकास प्राधिकारण का आधे से ज्यादा पैसा सिर्फ सरदारपुरा के विकास पर खर्च होता है। यहां बजार में खरीदारी करते युवा राजेश सिंह से मुलाकात हुई तो वे बाले, तमाम नए इंस्टीट्यूट इसी इलाके में आ रहे हैं। यहां एम्स, एनआईएफडी, एफडीडीआई, मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी, आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय जैसे संस्थान हैं, जो आधुनिक जोधपुर की पहचान हैं। इतना ही नहीं गल्र्स कॉलेज, इंग्लिश मीडियम स्कूल, इनडोर स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स, मण्डोर में लाइट एण्ड साउण्ड शो, मण्डोर गार्डन में चौपाटी, एम्यूजमेंट पार्क पर करोड़ों रुपए की लागत से विकास काम करवाए जा रहे हैं।

वोट पार्टी को नहीं नेता को
ज्यादातर लोगों का कहना था कि उन्हें इस बात का गर्व है कि मुख्यमंत्री उनका प्रतिनिधित्व करते हैं। शादी की खरीदारी करने आईं तीजन बाई का कहना था कि यहां इतना काम होने के बाद भला स्थानीय जनता का समर्थन क्यों नहीं मिलेगा? बंधेज के कारीगर यादराम ने कहा कि इस इलाके में वोट किसी पार्टी को नहीं, नेता को मिलते हैं। शहर के होटल व्यवसायी गोपाल रावत से क्षेत्र के विकास पर बात की तो वे बाले, हमें इस बात का गर्व है कि मुख्यमंत्री हमारे प्रतिनिधि हैं।

यह भी पढ़ें : परकोटा-हवेलियां बिसराई, पटरी ने शहर को किया बेपटरी...भुजिया का स्वाद ले रही दुनिया