scriptRajasthan Assembly Election 2023 special story and ground report jaipur to jodhpur | Rajasthan Assembly Election: सरदारपुरा जोधपुर का ‘सरदार’, विकास की ओवरडोज से असरदार | Patrika News

Rajasthan Assembly Election: सरदारपुरा जोधपुर का ‘सरदार’, विकास की ओवरडोज से असरदार

locationजोधपुरPublished: May 30, 2023 08:52:55 am

Submitted by:

Kirti Verma

Rajasthan Assembly Election: देश के किसी भी इलाके में क्यों न चले जाओ, प्रवेश करते ही शहर की तासीर समझ में आ जाती है। मसलन ये इलाका किसी आम जनप्रतिनिधि का है या फिर किसी वीआईपी का! जोधपुर शहर के सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र का हाल भी यही है।

photo_6316499091470792752_x.jpg

हरेन्द्रसिंह बगवाड़ा/जोधपुर.Rajasthan Assembly Election: देश के किसी भी इलाके में क्यों न चले जाओ, प्रवेश करते ही शहर की तासीर समझ में आ जाती है। मसलन ये इलाका किसी आम जनप्रतिनिधि का है या फिर किसी वीआईपी का! जोधपुर शहर के सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र का हाल भी यही है। इलाके में प्रवेश करते ही पता चल जाता है कि यहां बात दूसरे इलाकों से कुछ अलग है। जोधपुर जिले के तमाम हिस्सों से अलग तस्वीर। क्षेत्र में किसी से भी बात कर लें, विकास की गाथा सुनाते-सुनाते न थकेगा और न ही रुकेगा। कारण भी साफ है, सरदारपुरा कांग्रेस के दिग्गज अशोक गहलोत का विधानसभा क्षेत्र जो ठहरा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.