5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10th Board Result 2023: 10 लाख 66 हजार से ज्यादा बच्चों को आज दोपहर के 1 बजने का होगा इंतजार, जानिए क्यों

10 वीं की परीक्षा में 10 लाख 66 से ज्यादा बच्चे पंजीकृत किये गये जबकि प्रवेशिका में 7134 पंजीकृत किये गये

2 min read
Google source verification
rajasthan_board_10th_result_2023.jpg

जोधपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मुख्य सैकंडरी परीक्षा - 2023 का परिणाम कल दो जून को जारी होगा। अजमेर में बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि 10 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जयपुर में शिक्षा संकुल के प्रशासनिक भवन से शिक्षामंत्री डा बी.डी.कल्ला दिन में 1 बजे जारी करेंगे।

यह भी पढ़ें- No Tobacco Day: बस 5 रुपए की एक पुड़िया ले रही है युवाओं की जान, आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश

उन्होंने बताया कि 10 वीं परीक्षा परिणाम की सबको प्रतीक्षा है। साथ ही प्रवेशिका का परिणाम भी जारी किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि 10 वीं की परीक्षा में 10 लाख 66 से ज्यादा बच्चे पंजीकृत किये गये जबकि प्रवेशिका में 7134 पंजीकृत किये गये। इससे पहले शिक्षा विभाग की ओर से पांचवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम गुरुवार को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जारी किया। परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा है। जबकि गत वर्ष 95.37 फीसदी था। करीब दो फीसदी परिणाम बढ़ा।

यह भी पढ़ें- fire in jodhpur cafe: कैफे में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियां, लेकिन तब तक...देखें VIDEO

फोन पर ऐसे चैक करें रिजल्ट

- अपने फोन पर इंटरनेट ब्राउजर खोलें।

- यूआरएल दर्ज करें: rajshaladarpan.nic.in

- अब 10वीं के परीक्षा पेज पर जाएं।

- रिजल्ट पर जाएं।

- कक्षा का चयन करें, रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करके लॉगिन करें।

- Rajasthan Board Result 2023 देखें और पृष्ठ को डाउनलोड / स्क्रीनशॉट लें।

इस वर्ष छात्राओं का परिणाम प्रतिशत 97.50 तथा छात्रों का 97.13 रहा। परिणाम में ग्रेडिंग प्रणाली अपनाई गई है। परिणाम में राजकीय विद्यालयों का परिणाम 97.28 प्रतिशत व निजी विद्यालयों का 96.41 प्रतिशत रहा। परीक्षा में 14 लाख 68 हजार 130 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें 14 लाख 28 हजार 553 विद्यार्थी पास हुए हैं। पास होने वालों में 7 लाख 45 हजार 316 छात्र तथा 6 लाख 83 हजार 237 छात्राएं शामिल हैं। उदयपुर जिला 98.71 फीसदी के साथ प्रथम और धौलपुर 91.10 प्रतिशत परिणाम से अंतिम पायदान पर रहा।