
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने आदेश जारी कर जिला जोधपुर/जोधपुर ग्रामीण/फलौदी जिलों में मतदान दिवस 25 नवम्बर को समस्त विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश और ऐसे विद्यालय जिनमें मतदान केन्द्र स्थापित है उन समस्त विद्यालयों में 24 नवम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के अंतर्गत जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय व राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में सूरसागर, लोहावट, शेरगढ़ व बिलाड़ा तथा राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में ओसियां, भोपालगढ़, सरदारपुरा, जोधपुर, फलौदी व लूणी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होगी।
वहीं दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से नित नए नवाचार किए जा रहे हैं। आयोग ने एक ओर नवाचार किया है। इस बार 25 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए मतदाता पर्ची पर फोटो की जगह क्यूआर कोड दिया गया है। इस कोड को स्कैन करते ही विधानसभा क्षेत्र और मतदान केंद्र की जानकारी आपको मिल जाएगी। इससे मतदाताओं को मतदान केंद्र खोजने में परेशानी नहीं होगी।
Published on:
22 Nov 2023 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
