
Rajasthan Congress Candidate List: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार देर रात कांग्रेस ने छठी सूची जारी कर दी है। इसमें सूरसागर विधानसभा से शहजाद खान को टिकट दिया गया है। शहजाद वरिष्ठ कांग्रेसी प्रो. अयूब खान के पुत्र हैं। इस बार भी अयूब खान को सूरसागर विधानसभा से टिकट देने की उम्मीद थी, लेकिन आचार संहिता से पहले ही प्रो. अयूब खान को आरपीएससी का सदस्य बनाया गया। इसके बाद से उनके नाम पर विराम लग गया था। अब कांग्रेस ने खान के बेटे शहजाद को सूरसागर विधानसभा से प्रत्याशी बनाकर युवा चेहरे को चुनावी मैदान में उतारा है। शहजाद को टिकट मिलने के बाद वे काफी भावुक हो गए। वे अपनी मां से गले लगकर खुशी से रोने लगे। उन्होंने कहा, मैं युवा हूं और युवाओं के लिए कार्य करना ही मेरी प्राथमिकता होगी।
वहीं कांग्रेस की छठी सूची में सूरसागर से शहजाद खान को टिकट मिलने के बाद कांग्रेस के खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच ने सूरसागर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। टिकट की घोषणा के बाद कई कार्यकर्ता दाधीच के घर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं के दबाव में उन्होंने देर रात करीब पौने एक बजे सूरसागर से ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।
विरोध करने वालों का कहना था कि कांग्रेस चाहती ही नहीं है कि सूरसागर से कांग्रेस जीते। हम हर स्तर पर विरोध करेंगे। वरिष्ठ कांग्रेसी जफर खान ने कहा कि कांग्रेस ने गलत निर्णय लिया है। इसका खामियाजा तीनों विधानसभाओं में भुगतना पड़ेगा। नहीं तो यह टिकिट कैंसिल कर किसी ओर कार्यकर्ता को देना होगा। इससे पहले कांग्रेस नेता सुनील परिहार को सिवाना विधानसभा से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया था।
Updated on:
05 Nov 2023 10:09 am
Published on:
05 Nov 2023 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
