7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan Crime: दिनदहाड़े गला काटकर वृद्धा की हत्या, पोती स्कूल से घर लौटी तो खून से सना दादी का शव देखा

Rajasthan Crime: राजस्थान के फलोदी शहर मेंदिनदहाड़े एक वृद्धा की गला काटकर हत्या कर दी गई। पोती स्कूल से घर लौटी तो उसने खून से सना दादी का शव देखा।

less than 1 minute read
Google source verification
phalodi radha devi murder

Rajasthan Crime: राजस्थान के फलोदी शहर के सबसे व्यस्ततम बाजार में शामिल जयनारायण व्यास सर्कल पर मकान में शुक्रवार दिनदहाड़े एक वृद्धा की गला काटकर हत्या कर दी गई। पोती स्कूल से घर लौटी तो उसने खून से सना दादी का शव देखा। फिलहाल हत्यारे और हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मकान में काम करने वाली महिला से पूछताछ की जा रही है।

मकान में अकेली थी राधा देवी

पुलिस के अनुसार जयनारायण व्यास सर्कल के पास निवासी राधा देवी (80) पत्नी चतुर्भुज व्यास की गला काटकर हत्या की गई है। वह मकान में अकेली थी। प्रोपर्टी व्यवसायी उसका पुत्र चन्द्रप्रकाश व्यास सुबह किसी कार्य से जोधपुर गया था। पोती भी स्कूल निकल गई थी। पीछे वृद्धा राधादेवी अकेली थी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में पहला मामला: अपराधी की SUV होगी कुर्क, बैंक के सामने सरेआम हत्या का है मामला

पोती के चिल्लाने पर लोगों को पता चला

अपराह्न साढ़े तीन बजे पोती ऐश्वर्या स्कूल से घर लौटी तो दादी का खून से लथपथ शव देखा। इससे वह घबरा गई और चीखने-चिल्लाने लगी। उसने पिता को फोन कर जानकारी दी। उन्होंने अपने दोस्त के मार्फत पुलिस को सूचित कराया। आधा किमी दूर थाने से पुलिस वारदातस्थल पहुंची। अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एफएसल को भी बुलाकर साक्ष्य संकलन करवाए गए। जांच के बाद शव मोर्चरी में रखवा दिया गया।

यह भी पढ़ें : महिला ने कहा- तू इतना क्यों झिझक रहा है… राजस्थान के इस शहर में पार्क में खुलेआम चल रहा देह व्यापार


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग