
राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव-2023 में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्र पर परिवार के साथ अपना मत डाला। इस अवसर पर उनकी पत्नी सुनीता गहलोत, पुत्र वैभव गहलोत, पुत्रवधु हिमांशु गहलोत ने भी अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद गहलोत ने मीडिया से कहा कि प्रदेश में जो माहौल हैं उससे लगता है कि हमारी सरकारी बनेगी।
उन्होंने कहा कि मतदान में महिलाओं, नौजवानों सहित सभी मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह है और अंडर करंट चल रहा है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दावे ठोस है, जबकि भाजपा के दावे खोखले हैं। हमारी गारंटी काम करेगी जबकि मोदी की गारंटी विफल हो गई हैं। इसलिए उनकी गांरटियों की कोई चर्चा नहीं हो रही है। वहीं अपने पिता सीएम अशोक गहलोत के साथ वोट डालने पहुंचे उनके बेटे वैभव गहलोत ने कहा कि राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बन रही है। यहां पर रिवाज बदल जाएगा, इसलिए बीजेपी घबराई हुई है। इस दौरान उन्होंने लाल डायरी का जिक्र कर कहा कि यह सभी मनगढ़ंत बाते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की हर सीट पर कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ा जा रहा है। बीजेपी को लग गया है कि उनके हाथ से राजस्थान निकल गया है।
आपको बता दें कि राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतदान शांतिपूर्वक जारी है और सुबह नौ बजे तक 9.77 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं, जिसमें फलौदी में 6.59, लोहावट में 7.29, शेरगढ़ में 9.03, ओसियां में 6.56, भोपालगढ़ में 8.25, सरदारपुरा में 10.67, जोधपुर में 8.58, सूरसागर में 9.28, लूणी में 8.33, बिलाड़ा में 9.77, धौलपुर जिले में 12.66 प्रतिशत, श्रीगंगानगर में 11.84, शाहपुरा में 11.78, कोटपुतली एवं हनुमानगढ़ में 12-12, कोटा में 12 प्रतिशत से अधिक, करौली में 10. 49, भरतपुर में 10.80, बूंदी में 10.38, झुंझुनूं में 10.22, अलवर में 9.97, जयपुर में 9.90 , चित्तौड़गढ में 9.27, दौसा में 8.9 जैसलमेर में 6.60 एवं डूंगरपुर जिले में 5.77 सहित अन्य जिलों में भी अलग अलग प्रतिशत में मतदान हुआ है।
Updated on:
25 Nov 2023 11:36 am
Published on:
25 Nov 2023 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
