
Ashu Singh Surpura
Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 9 अक्टूबर को भाजपा ने पहली लिस्ट में 41 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। भाजपा ने पहली लिस्ट आने के बाद इन इलाकों में बगावत की चिंगारी फैल गई है। कुछ विधानसभा सीटों पर भाजपा के इच्छुक उम्मीदवारों ने बगावत का ऐलान कर दिया है। शनिवार को भाजपा के एक और नेता ने बगावत की घोषणा कर दी है। झोटवाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा का टिकट नहीं मिलने की नाराजगी जारी है। शनिवार को राजपाल सिंह शेखावत के समर्थकों ने मशाल जुलूस निकाला। उनके समर्थकों ने वैशाली नगर थाने से नर्सरी सर्किल तक रैली निकाली। दूसरी ओर आशु सिंह सूरपुरा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। शनिवार को सिरसी रोड पर एक मैरिज गार्डन में सूरपुरा की ओर से सभा का आयोजन किया। यहां सुरपुरा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की।
वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे - आशु सिंह सूरपुरा
झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय आशु सिंह सूरपुरा को भाजपा से टिकट नहीं मिलने से समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की है। आशु सिंह सुरपुरा के समर्थकों ने जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने पर आपत्ति जताई है। इस अवसर पर आशु सिंह सूरपुरा ने भी अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। उनका चुनाव चिन्ह और उनका चेहरा ही कार्यकर्ताओं होंगे।
राजपूत वोटर बंटेंगे
राजस्थान की सबसे बड़ी विधानसभा सीट झोटवाड़ा है। यहां 4 लाख से ज्यादा मतदाता हैं। इस विधानसभा सीट पर राजपूत मतदाताओं की संख्या अधिक हैं। इसके अलावा जाट और यादव समाज भी इस विधानसभा के वोटर हैं। राजपूत आशु सिंह सूरपुरा के निर्दलीय चुनाव लड़ने से भाजपा को नुकसान हो सकता है। अगर कांग्रेस किसी गैर राजपूत को टिकट देती है तो राज्यवर्धन सिंह को बड़ा नुकसान होगा। सुरपुरा की फैन फोलोविंग काफी ज्यादा है। शनिवार को सांचौर में भाजपा के 6 मंडल अध्यक्षों ने पार्टी के प्रत्याशी चयन के फैसले का विरोध करते हुए इस्तीफा दे दिया।
यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections 2023 : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 16 अक्टूबर को आएंगे जोधपुर, देंगे जीत का मंत्र
यह भी पढ़ें - Rajasthan Elections 2023 : भाजपा की पहली लिस्ट में वसुंधरा राजे का नाम नहीं, चार महिलाओं को बनाया उम्मीदवार
Updated on:
15 Oct 2023 11:10 am
Published on:
15 Oct 2023 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
