
Rajasthan Elections 2023: मतदान दिवस (Rajasthan Assembly Election Voting Date) 25 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित रहेगा। जोधपुर जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत एक आदेश जारी कर अवकाश घोषित किया है। इसके अनुसार जिला जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण व फलोदी जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों, निजी व सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकानदारों, औद्योगिक उपक्रमों या कारोबार / व्यवसाय में कार्यरत कामगारों के लिए मतदान दिवस को सवैतनिक अवकाश घोषित किया है। आदेश में ऐसे कार्मिक जो राज्य के अन्य जिलों के विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता हैं, परन्तु जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण व फलोदी जिले में है, उन्हें भी मतदान दिवस को सवैतनिक अवकाश देय होगा।
सूखा दिवस घोषित
विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलक्टर गुप्ता ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत एक आदेश जारी कर मतदान व मतगणना दिवस के संदर्भ में सूखा दिवस घोषित किया है। आदेश के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र के तीनों जिलों में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से अर्थात 23 नवम्बर को शाम से 25 नवम्बर को मतदान समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया है।
आदेश के अनुसार पुनर्मतदान की स्थिति में पुनर्मतदान की घोषणा से मतदान की तिथि को पुनर्मतदान की समाप्ति तक संबंधित मतदान केन्द्र/केन्द्रों के क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित होगा। आदेश में मतगणना दिवस 3 दिसम्बर को भी संपूर्ण जिलों में सूखा दिवस घोषित किया गया है।
Published on:
25 Oct 2023 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
