
symbolic picture
आगोलाई। आगोलाई, बालेसर, केरू सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों देवी-देवताओं व गौ माता के नाम से ठगी का नया मायाजाल लक्की ड्रॉ, उपहार योजना, कूपन योजना तथा बीसी योजना के रूप में पैर पसार रहा है। सोशल मीडिया पर लक्की ड्रॉ योजनाओं का खूब प्रचार हो रहा है। आयोजक भोले-भाले लोगों को अमीर बनाने का झांसा देकर कूपन के माध्यम से मोटी रकम जुटा रहे हैं। बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक कूपन या टोकन काटने का टारगेट देकर लाखों के इनाम देने का झांसा दिया जा रहा हैं।
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कई माह से फल-फूल रहे इस अवैध कारोबार में 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक के कूपन बेचकर लाखों रुपए वसूले जाते हैं। इस लक्की ड्रॉ कूपन योजना में लोगों को महज 100 रुपए में मोटरसाइकिल या 500 रुपए में लग्जरी कार, एसयूवी, ट्रैक्टर, बाइक, वॉशिंग मशीन, आई फोन, सिलाई मशीन, लेपटॉप सहित अनेक इनाम मिलने का झांसा दिया जा रहा है।
इतना ही नहीं, इन लक्की ड्रा कूपन खरीदने पर लोगों को महंगे मोबाइल, एलईडी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान का भी लालच दिया जाता है। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक एजेंट ने बताया कि कूपन बेचकर 40 लाख रुपए जुटाने का टारगेट है। इसमें 15-20 लाख रुपए का इनाम निकाला जाएगा, बाकी के लाखों रुपए योजना चलाने वाले संचालकों की जेब में जाएंगे।
पैर पसारती इस नए ठगी के तरीके की भनक पुलिस को लग चुकी है। स्थानीय प्रशासन ने एक अभियान के तहत ऐसे लोगों की सूचना फौरन पुुलिस को देने की बात कही है। मामले पर जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया व अन्य तरीकों से भ्रामक प्रचार कर ये सब लोगों को ठगी का शिकार बना रहा हैं। एक अपील के जरिए उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी योजना या लक्की ड्रा का कूपन नहीं खरीदें तथा कहीं पर भी किसी भी प्रकार के लक्की ड्रा की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचना देकर आमजन को ठगी से बचाएं।
Published on:
03 Mar 2024 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
