30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: चंद पैसों के लिए मासूम बच्चों और महिलाओं के पीछे सरिया लेकर दौड़े बदमाश, मच गई चीख-पुकार

Rajasthan Crime News: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लोग व टोलकर्मी आपस में उलझते नजर आ रहे हैं, जिसमें महिलाएं व बच्चे भी नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

Rajasthan Crime News: जोधपुर जिले से गुजर रहे भारतमाला एक्सप्रेस वे पर स्थित सिरमंडी टोल नाके पर टोल को लेकर टोलकर्मियों व यात्रियों के बीच हुए बीच विवाद में एक प्रौढ़ के पैर में गंभीर चोट आई। घटना के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने प्रौढ़ की ओर से दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। रावली नाडी नगर गुड़ामालानी बाड़मेर निवासी रुगनाथराम पुत्र भारमलराम विश्नोई ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि वे परिवार सहित गाड़ी से गाला भोमियाजी के दर्शन के लिए जा रहे थे।

लाठियों व सरियों से हमला

आरोप है कि सिरमंडी टोल नाके पर पहुंचने पर फास्टैग से रुपए डेबिट न होने पर टोलकर्मियों ने टोल के रोकड़ रुपए मांगे। रुपए देने से मना करने पर जीवणराम, बुधाराम सहित 8-10 टोलकर्मियों ने गालियां निकालते हुए लाठियों व सरियों से उन पर हमला कर दिया। आरोप हैं कि टोलकर्मियों ने परिवार के साथ काफी मारपीट की और ठाकराराम का पैर तोड़ दिया। जोगाराम के भी सिर में गहरी चोट आई। पीड़ित रुगनाथराम का आरोप हैं कि टोलकर्मी अवैध रूप से वसूली करना चाह रहे थे।

वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लोग व टोलकर्मी आपस में उलझते नजर आ रहे हैं, जिसमें महिलाएं व बच्चे भी नजर आ रहे हैं। तभी एक टोलकर्मी पास में बने टोल कार्यालय से हाथ में डंडा या सरियानुमा कुछ लेकर आता हैं। वह पहले तो एक व्यक्ति पर वार करता हैं। फिर पास खड़े प्रौढ़ के पैर पर वार करता है। इससे वह गिर जाता है। इस बीच कुछ बच्चे और महिलाएं भी चिल्लाती दिख रही हैं। इसके बाद डंडा लिए दो व्यक्ति पास खड़े बच्चों, महिलाओं के पीछे दौड़ते हैं। इस पर वे आगे भाग जाते हैं।

पुलिस टीम ने दबोचे टोलकर्मी

पुलिस ने मामले में ईवरसिंह पुत्र देवीसिंह रावत निवासी राजसमन्द, बुद्धराम पुत्र कंबलराम बिश्नोई, निवासी सिरमण्डी पुलिस थाना ओसियां और जीवणराम पुत्र केसुराम विश्नोई निवासी सिरमण्डी को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में दर्दनाक हादसा, कुएं में गिरे सांडों को बचाने के चक्कर में दो सगे भाइयों सहित 3 की मौत, 5 घायल