scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें, इंडियन रेलवे ने इतनी ट्रेनों को कर दिया है रद्द, देखें पूरी लिस्ट | Rajasthan: Some trains canceled due to fog | Patrika News
जोधपुर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इंडियन रेलवे ने इतनी ट्रेनों को कर दिया है रद्द, देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली मंडल में कोहरे के कारण ट्रेनों के देरी से चलने के कारण और रेलखंडों पर पाथ की सुगम उपलब्धता के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 04469 रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल रेल सेवा 21 और 28 जनवरी को रद्द किया गया है।

जोधपुरJan 20, 2024 / 01:36 pm

Rakesh Mishra

train_cancelled.jpg
दिल्ली मंडल में कोहरे के कारण ट्रेनों के देरी से चलने के कारण और रेलखंडों पर पाथ की सुगम उपलब्धता के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 04469 रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल रेल सेवा 21 और 28 जनवरी को रद्द किया गया है।
इसी तरह गाड़ी संख्या 19701 जयपुर-दिल्ली केंट रेल सेवा 20, 27 जनवरी, गाड़ी संख्या 19702 दिल्ली केंट-जयपुर रेल सेवा 22, 29 जनवरी, गाड़ी संख्या 14727 श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज रेल सेवा 20 और 27 जनवरी को रद्द रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 14737 भिवानी-तिलक ब्रिज रेल सेवा, गाड़ी संख्या 14738 तिलक ब्रिज-भिवानी रेल सेवा एवं गाड़ी संख्या 14728 तिलक ब्रिज-श्रीगंगानगर रेल सेवा 21 एवं 28 जनवरी को रद्द रहेगी।
वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते नियमित ट्रेनें मार्च तक फुल हो गई हैं।वहीं अब रेलवे देशभर मेें अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेनें संचालित करेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में उदयपुर, जयपुर, पाली मारवाड़, भगत की कोठी (जोधपुर), जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर व हिसार से आस्था स्पेशल ट्रेनें संचालित होंगी। इनमें थर्ड एसी और स्लीपर कोच ही होंगे। ये ट्रेनें भी फुल हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें

Indian Railways: ट्रेन में कंफर्म टिकट, फिर भी होना पड़ रहा बे-टिकट, जानिए वजह

आस्था स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी से 24 फरवरी तक संचालित होंगी। आस्था स्पेशल ट्रेन में स्लीपर का किराया 1500 से 1700 रुपए तक होगा, जबकि थर्ड एसी कोच का किराया 3 हजार से 3200 रुपए तक होगा।

Hindi News/ Jodhpur / यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इंडियन रेलवे ने इतनी ट्रेनों को कर दिया है रद्द, देखें पूरी लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो