28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert : क्या राजस्थान में फिर से शुरू होगा तूफानी बारिश का दौर, मौसम विभाग ने कही ऐसी बात

Rajasthan Weather Alert : एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ जोधपुर के ऊपर से गुजरा। बादलों की गर्जना, बिजली कड़कने के साथ तेज हवा चली। उस समय हवा की रफ्तार 48 किलोमीटर प्रति घंटे थी।

2 min read
Google source verification
rajasthan_rain_alert.jpg

Rajasthan Weather Alert : एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ जोधपुर के ऊपर से गुजरा। बादलों की गर्जना, बिजली कड़कने के साथ तेज हवा चली। उस समय हवा की रफ्तार 48 किलोमीटर प्रति घंटे थी। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बरसात भी शुरू हो गई, लेकिन बारिश केवल 1.6 किमी ही हुई। तेज हवा और बारिश से शहर में रावण का चबूतरे मैदान में लगे मेले में लगे स्टाल और टैंट उखड़ गए। बारिश में सामान भीगने से दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, मंडोर रोड आयकर कॉलोनी के सामने एक विशाल पेड़ गिर गया। सुबह सोकर उठे लोगों के मकान व इमारते कचरे से भर गए। मौसम विभाग के अनुसार विक्षोभ का असर रविवार को खत्म हो जाएगा। अगले 2-3 दिन शुष्क मौसम रहेगा। शहर का न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री और अधिकतम 27.6 डिग्री रहा।

खराब मौसम की चेतावनी पर भी नहीं किए कोई इंतजाम
आंधी-तूफान के साथ बारिश ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से रावण का चबूतरा मैदान में चल रहे शिल्प समागम मेले को तहस-नहस कर दिया। शामियाने उड़ गए और सामान भी काफी मात्रा में भीग गया। इससे विभाग के साथ आर्टिजन को भी काफी नुकसान हुआ है। यह मेला 29 फरवरी से 8 मार्च तक है। खराब मौसम की चेतावनी के बावजूद मंत्रालय की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई।

यह भी पढ़ें- Weather Update : राजस्थान में दो दिन तेज बारिश और अंधड़ से भारी नुकसान, जानें अब आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

चूरू में भी हुई बारिश
वहीं चूरू की बात करें तो इस बार सीजन के सबसे मजबूत सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते जिले में मौसम पल-पल अपना रुख बदल रहा है। कभी तेज हवाएं तो कभी बारिश व ओले गिरने से लोग असमंजस में हैं। इस बीच तापमान का मिजाज भी ऊपर- नीचे हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जिले में मेघगर्जना और तेज हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया था। सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच करीब 11.01 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली तेज हवाओं ने मौसम में पतझड़ का अहसास करवा दिया। शाम को करीब छह बजे शहर में तेज हवाओं के बीच बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें- Watch Video: राजस्थान के इस जिले में तूफानी हवा की मार से जन-जीवन आहत