22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब राजस्थान के इस शहर में तापमान पहुंच गया था 51 डिग्री, दुनिया हो गई थी हैरान, जानिए अभी कितनी है गर्मी

Rajasthan Weather Alert : दिन के साथ रात का तापमान भी सामान्य से अधिक रहने से लोगों को आधी रात तक गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही।

2 min read
Google source verification

Rajasthan Weather Alert : फलोदी में सूर्यदेव के रौद्र रूप से कूलर भी ठण्डी हवा देना भूल गए। तापमान 46.4 डिग्री पहुंचा तो ऐसा लगा मानो आसमां से आग बरस रही है। भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया। गर्मी के कारण रात को राहत नहीं मिल रही है। भीषण गर्मी में कूलर पंखे सभी ठण्डी हवा देना भूल चुके हैं। अंगारे बरसा रही मरुधरा शनिवार को भट्टी की तरह तपने से हर मोहल्ले व बाजारों में शाम छह बजे तक सन्नाटा पसरा रहा। लोग घरों में ही दुबके रहे। बाजार में भी ग्राहकी के अभाव में दुकानदार कूलर के आगे राहत पाने का जतन कर रहे थे। दिन की शुरूआत के साथ ही भीषण गर्मी का दौर दिन चढ़ने के साथ बढ़ता गया और दोपहर में गर्मी की थर्ड डिग्री की तपन ने आमजन को दिन भर राहत नहीं लेने दी। दिन के साथ रात का तापमान भी सामान्य से अधिक रहने से लोगों को आधी रात तक गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही।

दोपहर को छाए बादल

गौरतलब है कि आग उगलती सूरज की तल्ख किरणों के वेग पर अंकुश लगाने के लिए दोपहर को बादल छाए, जिससे धरती पर सूरज की सीधी किरणों का प्रभाव तो कुछ कम हुआ, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिल पाई। हर कोई सूरज की सीधी किरणों के सम्पर्क में आने से बचने का जतन करते रहे। पक्षी पेड़ों की छांव पर व परिण्डों से प्यास बुझाते और नलों के नीचे गीले हुए फर्श पर दुबके नजर आए, तो पशु पेड़ों की छांव में, तो श्वान वगैरा नालियों में बह रहे पानी में बैठकर गर्मी से राहत पाने का जतन करते रहे। मौसम विभाग के अनुसार फलोदी का अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 34.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

स्थापित हुआ सबसे बडा थर्मामीटर का स्मारक

आठ साल पहले 19 मई 2016 को फलोदी का तापमान 51 डिग्री सेल्सियस था, जो विश्व के जीवित शहर में अब तक का सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया था, जिसके चलते फलोदी शहर के वाशिंदों के जनजीवन के लिए भारत ही नहीं पूरे विश्व ने चिन्ता व्यक्त की थी। शनिवार को एक बार फिर फलोदी में आठ साल पहले के 19 मई 2016 के संस्मरण ताजा हो आए, जिसमें यहां रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का तापमान दर्ज किया गया था। फलोदी के सबसे गर्म शहर की फेरहिस्त में पहले नम्बर पर आने के छह साल बाद फलोदी शहर में थर्मामीटर का मॉड्युल स्मारक लगाया गया, जो कि वर्तमान में इंडिया व एशिया बुक में सबसे बड़े 12 फीट के थर्मामीटर के वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। न्यूनतम, सामान्य व अधिकतम टैम्परेचर के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए यह स्मारक बनाया गया था।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान से राजस्थान पहुंचा था पैंथर, किया शिकार, अब इस जगह रहेगा ‘शिकारी’