
सूर्यनगरी में लगातार तीसरे दिन रात को पारा लुढ़का। तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है। दूसरी तरफ तेज सर्दी के साथ सूरज भी तेज चमक रहा है। जोधपुर में सोमवार को दिन व रात के तापमान में बीस डिग्री का अंतर रहा, जिससे रात को जहां कड़ाके की सर्दी महसूस हो रही थी, वहीं दिन में जाड़े से आराम था।
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में रात के पारे में और गिरावट आएगी। इससे सर्दी और बढ़ने की संभावना है। प्रदेश की बात करें तो आज सोमवार से मौसम में हल्का बदलाव होने की संभावना बनी हुई है। जिसके चलते लगभग 20 से 30 (kmpl) प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती हुई नजर आ सकती हैं। वहीं सूर्यनगरी में बीती रात तापमान 8.6 डिग्री पर आ गया जो सामान्य से दो डिग्री कम था। सुबह-सुबह तेज सर्दी की वजह से स्कूली बच्चों और काम पर निकलने वाले लोगों को जाप्ता करना पड़ा। अधिक गर्म कपड़े पहनने पड़े। शहर के बाहरी इलाके में सर्दी अधिक तेज थी जिससे हाथ-पैरों में गलन महसूस होने लग गई।
दोपहर में खिली धूप
इधर, लगातार तीसरे दिन आसमां साफ होने से दोपहर में चटख धूप निकली। लोगों ने गुनगुनी धूप का सेवन किया। दिन का तापमान 28.5 डिग्री पर आ गया। दोपहर में तपिश महसूस हुई। शाम के बाद पारा नीचे आने लगा और रात होते होते मौसम में ठंडक घुल गई।
रातें ठंडी, दिन सामान्य
जोधपुर में दिन व रात के तापमान में करीब 20 डिग्री का अंतर होने से रात को जहां तेज सर्दी महसूस हुई वहीं सुबह सर्दी का असर कम रहा। धूप तेज होने से दोपहर में धूप सेकना भी मुश्किल हो रहा था। रेगिस्तानी जलवायु में दिन व रात के तापमान में बड़ा अंतर आता है।
मारवाड़ में कहां कितना न्यूनतम तापमान
शहर--- रात का पारा (डिग्री में)
जोधपुर--- 8.6
जैसलमेर--- 11.3
सिरोही--- 7.7
जालोर--- 6.6
बाड़मेर--- 10.4
फलोदी--- 15.6
Published on:
12 Dec 2023 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
