
मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी का निर्माण। फोटो : गौतम उड़ेलिया, ड्रोन सहयोग: संदीप टाक
Jodhpur News: जोधपुर। मेडिकल सुविधाओं का सेंटर अगले चरण में बोरावास होगा। शहर के करीब 25 किमी दूर यहां प्रदेश की दूसरी मेडिकल यूनिवर्सिटी बन रही है। पहले चरण में 100 करोड़ का बजट मिला और 35 प्रतिशत का सिविल वर्क पूरा हो चुका है।
अगले साल यानि 2025 में इसका निर्माण पूरा होगा। खास बात यह है कि इसी परिसर में नया मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भी बनेगा, जिससे चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार भी होगा।
प्रोजेक्ट इंचार्ज मो. यासीन ने बताया कि अब तक इस प्रोजेक्ट में 35 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है। जमीन की उपलब्धता व अन्य समस्याएं थी। इसे समय पर पूरा करने का प्रयास करेंगे। मार्च तक काम पूरा करने का प्रयास करेंगे। 2025 में हर हाल में यह निर्माण पूरा हो जाएगा।
Published on:
24 Nov 2024 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
