JODHPUR POLO SEASON--रजनीगंधा एचीवर्स ने जोधपुर पोलो फैक्ट्री को हराया
- जोधपुर पोलो सीजन

जोधपुर।
जोधपुर पोलो सीजन में एचएच महाराजा ऑफ जोधपुर कप (8 गोल) टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार को रजनीगंधा एचीवर्स ने जोधपुर पोलो फैक्ट्री को हराया। रजनीगंधा एचीवर्स टीम ने आधे गोल की शुरुआती बढ़त के साथ खेलने उतरी जोधपुर पोलो फैक्ट्री टीम को तीन के मुकाबले आठ गोल कर साढ़े चार गोल के अन्तर से मैच जीत लिया। रजनीगंधा एचीवर्स की ओर से खेलते हुए चार हैण्डीकेप के खिलाड़ी पद्मनाभसिंह जयपुर ने दूसरे व चौथे चक्कर में एक-एक व तीसरे चक्कर में दो गोल किए। पांच हैण्डीकेप के डेनियल ओटामेंडी ने भी पहले व तीसरे चक्कर में एक-एक व दूसरे चक्कर में दो गोल किए। मुकाबले में जोधपुर पोलो फैक्ट्री टीम की ओर से चार हैण्डीकेप के कर्नल रवि राठौड़ ने पहले चक्कर में एक, चार हैण्डीकेप के धु्रवपाल गोदारा ने दूसरे चक्कर में एक व धनन्जयसिंह ने चौथे चक्कर में एक गोल किया।
आज रहेगा अवकाश, कल दो मैच होंगे
जोधपुर पोलो एवं इस्क्स्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव कर्नल उम्मेदसिंह ने बताया कि गुरुवार को अवकाश रहेगा। शुक्रवार जोधपुर पोलो फैक्ट्री व एचीवर्स ऑन व दूसरा मैच लॉस पॉलिटास व रजनीगंधा एचीवर्स के बीच खेला जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज