सौ परीक्षा केन्द्रों पर आरएएस प्रारंभिक परीक्षा शुरु, देखें VIDEO
जोधपुर। जोधपुर के 100 विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में रविवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 आयोजित की जा रही है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि यह परीक्षा रविवार को एक सत्र में (प्रात: 11 से दोपहर 2 बजे तक) आयोजित की जाएगी। इन 100 परीक्षा केन्द्रों पर हो रही परीक्षा में 32 हजार 614 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा को लेकर 18 सतर्कता दल बनाए गए हैं।