13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संसद में उठा रश्मि की मौत का मामला, भोपाल के छात्र ने लगाए जोधपुर एम्स पर गंभीर आरोप

- भोपाल एम्स के मेडिकोज ने निकाला कैंडल मार्च

2 min read
Google source verification
suicide at jodhpur AIIMS

medical student suicide, ragging cases, suicide in jodhpur, jodhpur aiims, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. एम्स में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा रश्मि यादव की संदिग्ध हालात में मौत का मामला संसद तक पहुंच गया है। अलवर सांसद करण यादव ने शून्यकाल में यह मामला उठाया। रश्मि की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए भोपाल एम्स के मेडिकल छात्रों ने कैंडल मार्च किया। उल्लेखनीय है कि अलवर निवासी रश्मि ने 26 जुलाई को एम्स छात्रावास में फांसी लगा ली थी। उसने सुसाइड नोट में एम्स में कार्यरत शिक्षक के दुव्र्यवहार का उल्लेख किया था।

भोपाल एम्स का छात्र जोधपुर में हुआ प्रताडि़त


भोपाल एम्स में कैंडल मार्च करने वाले संत गुरु प्रसाद ने पत्रिका को बताया कि चार साल पहले उसका भी काउंसलिंग में नंबर जोधपुर एम्स में आया था। यहां उसे माहौल ठीक नहीं लगा। प्रताडऩा से छुटकारा पाने के लिए उसने बाद में भोपाल एम्स में प्रवेश ले लिया था। यहां कपड़ों को लेकर व आने-जाने को लेकर काफी कुछ सुनाया जाता था। संत गुरु प्रसाद के साथ अन्य मेडिकोज ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और जोधपुर निदेशक को भी पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।

सीबीआई जांच की मांग

अलवर सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने संसद में रश्मि यादव के आत्महत्या प्रकरण को उठाते हुए कहा कि एम्स जैसे संस्थान में कोई स्टूडेंट 3 दिन में आत्महत्या कर लेता है, तो यह सोचनीय है। इस तरह की घटना होनहार छात्रों को डिमोटिवेट करती है तथा सामान्य छात्र में भय व्याप्त कर देती है। ऐसी घटनाएं दुबारा नहीं हो इसके लिए जरूरी है कि घटना की सीबीआई जांच हो।

पुलिस ने मांगे शिक्षकों के नाम


शास्त्रीनगर पुलिस ने सोमवार को रश्मि की सहपाठी छात्राओं के बयान लिए। एम्स प्रशासन से छात्रा की क्लास में पढ़ाने वाले शिक्षकों के नामों की सूची मांगी है। पुलिस ने बताया कि छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार को आ गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा की मौत का कारण फांसी बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब सैंपल की एफएसएलजांच भी करवाएगी।

यादव समाज ने सौंपा ज्ञापन


यादव समाज संस्थान जोधपुर के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जोधपुर कमिश्नरेट डीसीपी-पश्चिम मोनिका को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में कर्नल रामसिंह यादव, जगदीश यादव, प्रविंद्र यादव, चेतन यादव, जगमाल सिंह एवं सुरेंद्र यादव आदि शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं पुलिस कमिश्नर को भी ज्ञापन सौंपा।