scriptRation dealer robbed by intimidation with gun | बंदूक से डरा-धमकाकर राशन डीलर से लूटपाट | Patrika News

बंदूक से डरा-धमकाकर राशन डीलर से लूटपाट

locationजोधपुरPublished: Nov 19, 2021 11:24:29 pm

Submitted by:

Vikas Choudhary

- दो नकाबपोश ने 5 हजार रुपए, मोबाइल व दस्तावेज लूटे

बंदूक से डरा-धमकाकर राशन डीलर से लूटपाट
बंदूक से डरा-धमकाकर राशन डीलर से लूटपाट
आगोलाई .
जिले के बालेसर थानान्तर्गत आगोलाई से ढांढणिया गांव की सरहद में टीकमगढ़ खोड़ों का बास में मोटरसाइकिल सवार राशन डीलर व उसके भाई को दो नकाबपोश युवकों ने बन्दूक दिखाकर पांच हजार, मोबाइल व दस्तावेज लूट लिए।
पुलिस के अनुसार आगोलाई निवासी चम्पालाल जैन की ढांढणिया नगर के पालीवाल नगर में राशन व किराणा दुकान है। वो अपने भाई रेखचंद के साथ गुरुवार रात नौ बजे दुकान ड्योढ़ी करने के बाद मोटरसाइकिल पर घर के लिए रवाना हुए थे। आगोलाई व ढांढणिया के बीच भारत माला योजना के पुल के पास पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद दो नकाबपोश ने आड़े फिरकर रास्ता रोका और धक्का देकर नीचे गिरा दिया। फिर दोनों भाइयों पर पिस्तौल तानकर धमकाने लगे। डरा व धमकाकर दुकान में दिनभर की एकत्रित राशि पांच हजार रुपए और भाई के हाथ से थैला लूट लिया। जिसमें दस्तावेज, दवाइयां व मोबाइल थे। मारपीट करने के बाद दोनों पुल पर चढ़कर भाग गए।
पीडि़त ने पुलिस को सूचना दी। वृत्ताधिकारी (बालेसर) राजूराम चौधरी व थानाधिकारी समरवीरसिंह मौके पर पहुंचे और जानकारी लेकर लुटेरों की तलाश शुरू कराई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.