
record established of mass yoga in jodhpur
सेन्ट्रल एकेडमी की प्राचार्य डॉ. शशि सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की पहली कड़ी में बीजेएस शाखा में भोर की पहली किरण के साथ ही आसनों व प्राणायाम की प्रस्तुति हुई। बच्चों ने ताड़ासन, वृक्षासन और वीर भद्रासन किया। संस्था पीआरओ कुमुद गौड़ ने बताया कि सुबह 8 बजे संस्था की पाली एवं जोधपुर शाखाओं के लगभग 5000 व पाली शाखा के 700 विद्यार्थियों व 1000 से अधिक शिक्षकों ने योग किया। प्रार्थना के साथ प्रतिभागियों को वार्मअप एक्सरसाईज करवाई गई। सूर्य नमस्कार व आसन कराए गए। खड़े रहकर करने वाले आसनों में ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, वीर भद्रासन आदि तथा बैठकर करने वाले आसनों में वज्रासन, ऊष्ट्रासन, शशांकासन, पर्वतासन, पश्चिमोतानासन, बटरफ्लाई, योग मुद्रा आदि कराए गए। इसके अलावा मत्स्य आसन, सेतुबन्ध आसन, सर्वांग आसन, हलासन, भुजंगासन, नौकासन, पवनमुक्तासन, अद्र्धधनुरासन, शलभासन, शवासन व प्राणायाम में भ्रामरी व अनुलोम-विलोम तथा ओमकार की क्रिया कराई। अध्यापिकाओं ने योग के अर्थ व महत्व पर प्रकाश डाला।
योग से जीवन में सफ लता संभव
मुख्य अतिथि महापौर घनश्याम ओझा व जेडीए चेयरमैन डॉ. महेन्द्रसिंह राठौड़ ने बच्चों को मार्गदर्शन दिया। अंत में एकेडमिक गवर्नर अरुण उपाध्याय व पूर्व एकेडमिक गवर्नर मदन कंवर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रमों की कड़ी में 14 नवम्बर को संस्था की सभी शाखाओं में बाल मेला होगा। संस्था सह मैनेजर सुरेश रावत ने बाया कि 18 एवं 25 नवम्बर को समाज में जागरुकता लाने के लिए 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' तथा स्वच्छता अभियान का सन्देश देने के लिए पाली एवं जोधपुर में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन होगा। संस्था मैनेजर आबिद खान ने बताया कि 16 दिसम्बर में एजुकेशन कॉनक्लेव व 23 दिसम्बर को संस्था के पूर्व छात्रों की एल्युमिनाई मीट होगी।
Published on:
13 Nov 2017 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
