18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

breaking news जोधपुर में आधी रात तक जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, कुंए से नहीं निकल पाई बच्ची

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Rescue operations

जोधपुर में आधी रात तक जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, कुंए से नहीं निकल पाई बच्ची

जोधपुर
जोधपुर जिले के भोपालगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के रजलानी गांव में रविवार की शाम एक खातेदारी कुएं में गिरी 2 वर्षीय बालिका को आधी रात तक भी बाहर नहीं निकाला जा सका है। बच्ची को बाहर निकालने के लिए अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ के साथ बिड़ला व्हाइट संयंत्र के तकनीकी विशेषज्ञों की टीम अपने प्रयास कर रही है। इनके अलावा आला अधिकारी व पुलिस टीम भी मौके पर डटी हुई है।

गौरतलब है कि भोपालगढ़ क्षेत्र के रजलानी गांव के बाहरी इलाके में रहने वाले पिंटू नायक की 2 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी रविवार रात करीब 8 बजे खेलते हुए पास ही स्थित तालाब व बावड़ी के पीछे के एक खेत में चली गई। इस दौरान खेल-खेल में 2 वर्षीय लक्ष्मी अचानक वहां खेत में बने कुएं में गिर गई। जिस पर लोगों की सूचना पर कुछ देर बाद ही रजलानी सरपंच फतेहराम पाड़ीवाल समेत गांव के कई लोग वहां पहुंच गए और बच्ची को निकालने के प्रयास शुरु किए।

कुए का जलस्तर कम करने के लिए सरपंच फतेहराम एवं ग्रामीणों के यहां से लाए गए दो अलग-अलग पम्प सैट भी कुंए में लगाए गए गए हैं और कुंए से पानी खाली करने की कोशिशें की गई। लेकिन कुंए के ठीक पास ही तालाब व बावड़ी होने से उनके सहजे की वजह से कुएं में फिर से पानी भर जाता है और इस वजह से आधी रात तक भी न तो कुंए का पानी नीचे उतर पाया और न ही रेस्क्यू टीम के लोगों को भी कुएं में बच्ची मिल पाई है। बावजूद इसके अभी भी कुएं में गिरी बच्ची को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

वहीं रेस्क्यू टीम के अभी तक इस काम मे जुटे रहने के चलते भोपालगढ़ बउपखंड अधिकारी रामानंद शर्मा, तहसीलदार भीमसिंह लखावत, विकास अधिकारी तिलोकाराम दैया, थाना प्रभारी राजीव भादू, पटवारी गोपालसिंह व सरपंच फतेहराम पाड़ीवाल समेत कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर मौजूद हैं।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग