
पत्रिका फोटो
राजस्थान के जोधपुर के मथानिया थाना पुलिस ने तिंवरी कस्बे में गोवंश के अवशेष मिलने के मामले का 24 घंटे में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे हथियार बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह चारण ने बताया कि प्रकरण में तिंवरी कस्बे के साउद (20) और अकरम उर्फ बाबू (28) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी साउद मीट बेचने के साथ ही हमाली का काम भी करता है। वहीं अकरम ट्रक चालक है। वारदात में शामिल किसी अन्य की भूमिका के संबंध में जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि तिंवरी कस्बे में मथानिया सर्कल के पास और कब्रिस्तान रोड पर गोवंश के अवशेष मिले थे। इससे विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त हो गया था। ग्रामीणों ने मौके पर धरना देकर विरोध जताया था। बजरंग दल के जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख देवेन्द्र गोयल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी।
जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने घटनास्थल व आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे। देर रात एक फुटेज में संदिग्ध बाइक नजर आई। उससे मिले सुराग से जांच शुरू की गई। ग्रामीणों से जांच में साउद नामक व्यक्ति की भूमिका संदिग्ध होने का पता लगा।
पुलिस ने घर पर दबिश देकर साउद को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अकरम के साथ होने की जानकारी दी। पुलिस ने अकरम को भी पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने वारदात स्वीकार कर ली।
Published on:
06 Jan 2025 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
