scriptRiico's interference will not work in transferred industrial areas | RIICO---ट्रांसफर्ड औद्योगिक क्षेत्रों में नहीं चलेगी रीको की दखलंदाजी | Patrika News

RIICO---ट्रांसफर्ड औद्योगिक क्षेत्रों में नहीं चलेगी रीको की दखलंदाजी

locationजोधपुरPublished: Jul 15, 2023 10:20:45 pm

Submitted by:

Amit Dave

- रीको ने इकाइयों को एनओसी, लैंड यूज़ परिवर्तन, सब डिवीज़न पर लगाई रोक

- सुप्रीम कोर्ट ने रीको के अधिकारों पर लगाया प्रश्न चिन्ह- जोधपुर की 500 से अधिक इकाइयां होंगी प्रभावित

RIICO---ट्रांसफर्ड औद्योगिक क्षेत्रों में नहीं चलेगी रीको की दखलंदाजी
RIICO---ट्रांसफर्ड औद्योगिक क्षेत्रों में नहीं चलेगी रीको की दखलंदाजी
जोधपुर

।हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने रीको की ओर से ट्रांसफर्ड एरिया में उद्यमियों को दी जा रही बैंक एनओसी, सब डिवीजन, हस्तांतरण, लैंड यूज परिवर्तन आदि पर प्रश्न चिन्ह लगाया है। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के बाद रीको ने रीको ने हस्तांतरित औद्योगिक क्षेत्रों में सभी प्रकार की परमिशन जारी करने पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है । इससे राज्य सरकार के उद्योग विभाग की ओर से वर्ष 1980 में रीको को प्रदेशभर में हस्तांतरित औद्योगिक (ट्रांसफर्ड एरिया) क्षेत्रों में संचालित औद्योगिक इकाइयों पर रीको को दखलंदाजी नहीं चलेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.