
जोधपुर. घर से नाराज होकर निकली किशोरी की किला रोड से सौ फीट नीचे गिरकर मृत्यु होने के मामले में सदर कोतवाली थाना पुलिस अभी तक किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंची है। पुलिस का मानना है कि किशोरी मोपेड पर किले की तरफ से नागौरी गेट आ रही थी। दुर्घटना होने पर गलत दिशा में जाकर नीचे गिरने की आशंका कम है। वह सुबह घर से निकली थी और परिजन के बार-बार फोन करने पर बात नहीं कर रही थी। ऐसे में उसके जानबूझकर नीचे गिरने की आशंका अधिक है। मामले की पूरी जांच के बाद ही मृत्यु की वजह साफ हो पाएगी।
बी.कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा रवीना सिंधी सोमवार सुबह घर से बिना बताए मोपेड लेकर निकल गई थी। घर न लौटने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। उन्होंने रवीना के मोबाइल पर कॉल भी किए, लेकिन बात नहीं हो पाई थी। पिता रात आठ बजे सदर कोतवाल थाने में गुमशुदगी लिखवाने गए थे। आधे घंटे बाद ही रवीना के किला रोड से नीचे गिरकर मरने की खबर आ गई। पुलिस ने बताया कि बोड़ों की घाटी भण्डारियों की पोल निवासी रवीना (17) पुत्री नंदकिशोर सिंधी का शव का मंगलवार को एमजीएच में पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सुपुर्द किया गया। इससे पहले पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
आत्महत्या की आशंका अधिक
थानाधिकारी इन्द्रसिंह का कहना है कि रवीना किला रोड से उतरकर नागौरी गेट की तरफ आ रही थी। जबकि वो गलत दिशा में जाकर नीचे गिरी थी। उसकी मोपेड दीवार से टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसा लगता है कि मोपेड जानबूझकर दीवार से टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हुई। उसका मोबाइल भी चालू था। वह बार-बार परिजन के फोन काट रही थी। पुलिस को यह मामला हादसा कम, आत्महत्या अधिक लग रहा है। इन सभी पहलुओं पर पुलिस बारीकी से तफ्तीश करने में जुटी हुई है।
Published on:
11 Jul 2018 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
