पुलिस के अनुसार गुजरात के अहमदाबाद व भावनगर के पर्यटकों की एक कार जैसलमेर से गुजरात की तरफ जा रही थी। अपराह्न 3.45 बजे कार कनोडिया के पास पहुंची तो जोधपुर से जैसलमेर की तरफ जा रही एक लग्जरी कार से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और लग्जरी कार पलट गई।
जिले के देचू थानान्तर्गत जैसलमेर हाइवे पर कनोडिया गांव के पास गुरुवार अपराह्न दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन जनों की मौत और मासूम बालिका सहित छह अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया।
आस-पास के लोग और पुलिस दुर्घटनास्थल पहुंची। दोनों कारों में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। तब तक गुजरात नम्बर वाली कार में सवार भावनगर निवासी पंकज (22) पुत्र हीरा भाई, अहमदाबाद निवासी हनी भाई (20) और जगदीश (45) की मौत हो गई। शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
घायलों की सूची
हादसे में जैसलमेर निवासी कृष्ण बंधु (16) पुत्र जितेन्द्र, जितेन्द्र (42) पुत्र मोहनराम, मयूरी (18) पुत्री बहादुर, श्वेता (45) पत्नी जितेन्द्र बिस्सा, डिम्पी (11) पुत्र सचिन और अहमदाबाद निवासी योगेश (45) पुत्र मदनसिंह घायल हो गए। सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रैफर किया गया। मयूरी की हालत गंभीर बताई जाती है।