
Phalodi Road Accident: जोधपुर। राजस्थान के फलोदी जिले में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक मासूम सहित 2 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची शेरगढ़ थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया है। जिनका आज पोस्टमार्टम होगा।
पुलिस के मुताबिक हादसा शेरगढ़ थाना क्षेत्र के चाबा गांव में मंगलवार रात करीब 10 बजे हुआ। कार सवार 5 लोग जैसलमेर से जोधपुर की तरफ जा रहे थे। तभी पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक बच्चा सहित दो लोग घायल हो गए। जिनमें से एक को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।
हादसा इतना जबरदस्त था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अजय कुमार निवासी करणपुरा हनुमानगढ़, गुणेशाराम चौधरी और उनकी पत्नी ममता चौधरी निवासी बरजासर बीकानेर के रूप में हुई है।
हादसे में कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। घायल गिरधारीराम निवासी डूंगरगढ़ बीकानेर और एक मासूम बच्चे को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, गिरधारीराम को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर कर दिया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भाग छूटा। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Updated on:
26 Mar 2025 02:09 pm
Published on:
26 Mar 2025 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
