scriptयुवा शक्ति ही सडक़ हादसों में कमी ला सकती है- पूनड़ | ROAD SAFETY WEEK | Patrika News

युवा शक्ति ही सडक़ हादसों में कमी ला सकती है- पूनड़

locationजोधपुरPublished: Feb 05, 2020 11:01:31 am

Submitted by:

Mahesh

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्कफलोदी. जिला परिवहन कार्यालय फलोदी द्वारा 31 वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह का आगाज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एसएमबी में हुआ।

३१ वें सडक़ सुरक्षा सप्ताह का आगाज

३१ वें सडक़ सुरक्षा सप्ताह का आगाज

कार्यक्रम में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा सुरक्षित सफर के लिए नियमों की पालना करने की अपील की गई ।
जिला परिवहन अधिकारी गणपत पूनड़ ने कहा कि इस बार सडक़ सुरक्षा की थीम युवा शक्ति के माध्यम से परिवर्तन रखी गई है। परिवहन निरीक्षक भारत जांगिड़ ने सडक़ सुरक्षा के मानकों को पावर पॉइंट प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को विडियो व फोटोज से समझाया गया। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग न करना, ड्राइविंग करते समय नशा व बातचीत करना, लापरवाही के साथ वाहन चलाना दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण है। प्रधानाध्यापिका कांता पवार, वरिष्ठ परिवहन निरीक्षक सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, भंवर लाल चौधरी, परिवहन उप निरीक्षक पुष्पेंद्र शर्मा, गुलाबसिंह ने विद्यार्थियों से सडक़ सुरक्षा नियमों के पालना की अपील की। इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्था राह हो सुहाना सफर के प्रकाश जैन ,कमल कोठारी, धनाराम कानासर उपस्थित रहे। (निसं)
————–
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो